News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में किया रुद्राभिषेक राज्यपाल भी रहीं मौजूद

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में किया रुद्राभिषेक राज्यपाल भी रहीं मौजूद

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी में अपनी पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया।

वाराणसी में शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से पूजन किया। अपने काशी प्रवास के तीसरे दिन वे पत्नी के साथ विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के दौरान वे काफी प्रसन्न दिखाई दिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री रामगुलाम का काफिला सुबह होटल ताज से विश्वनाथ धाम पहुंचा। उनके आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुबह से ही गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक नगर निगम के वाहनों द्वारा पानी का छिड़काव कराया गया ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो। साथ ही तीन घंटे का रूट डायवर्जन लागू किया गया जिससे यातायात व्यवस्थित रह सके।

दर्शन के बाद प्रधानमंत्री रामगुलाम ने विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में उन्होंने पत्नी को माला पहनाकर एक विशेष क्षण साझा किया, जिसे देखकर श्रद्धालु और उपस्थित लोग भावुक हो उठे।

काशी विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है। उनके इस दौरे से न केवल भारत और मॉरीशस के संबंधों को नई ऊंचाई मिलने की संभावना है बल्कि काशी की आध्यात्मिक महत्ता भी वैश्विक स्तर पर और अधिक मजबूत हुई है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS