News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ: बिजलीबंबा बाईपास पर भीषण जाम की समस्या, शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई

मेरठ: बिजलीबंबा बाईपास पर भीषण जाम की समस्या, शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई

मेरठ के बिजलीबंबा बाईपास पर लगातार जाम से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेरठ में हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने वाला बिजलीबंबा बाईपास इन दिनों लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है। यह मार्ग शहर के लिए महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है, लेकिन रोजाना लगने वाले भारी जाम ने इसे यात्रियों के लिए परेशानी का बाईपास बना दिया है। बुधवार को भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही और जुर्रानपुर फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई घंटों तक वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

करीब सात और आधा किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर तीन अलग-अलग थानों की सीमाएं लगती हैं। इसी क्षेत्र में शाप्रिक्स माल, जुर्रानपुर फाटक और हापुड़ रोड के आसपास यातायात पुलिस की तैनाती रहती है, बावजूद इसके जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय इस मार्ग पर वाहनों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि कई किलोमीटर लंबे जाम से निकलने में काफी समय लग जाता है। कई बार जाम के दौरान वाहन चालकों के बीच कहासुनी की नौबत भी आ जाती है।

यातायात पुलिस के अधिकारी कई बार इस मार्ग के लिए नई योजनाएं तैयार कर चुके हैं, लेकिन बढ़ते वाहन दबाव के कारण यह योजनाएं प्रभावी साबित नहीं हो पाई हैं। बुधवार को जुर्रानपुर फाटक पर अचानक जाम लगने के बाद वाहन चालकों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों ओर से एक-एक कर वाहन निकालते हुए यातायात को सामान्य करने की कोशिश की। लगभग चालीस मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति कुछ हद तक सुधर सकी।

एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि बिजलीबंबा बाईपास पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण दिन में एक या दो बार जाम की स्थिति बन जाती है। उनके अनुसार, जुर्रानपुर फाटक पर यातायात पुलिस तैनात रहती है और जाम लगते ही टीम मौके पर पहुंचकर मार्ग को जल्द से जल्द खाली कराने का प्रयास करती है। अधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में भीड़ कम करने और ट्रैफिक मूवमेंट बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त उपायों पर विचार किया जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS