बदायूं: शुक्रवार की देर शाम जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हरगोविंदपुर गांव निवासी दूल्हा सूरज (20) अपनी बारात लेकर जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल जा रहा था, लेकिन रास्ते में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।
घटना उस समय हुई जब बरात की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो चुकी थीं और एक बोलेरो वाहन, जिसमें दूल्हा सूरज सवार था, पीछे छूट गया। बोलेरो में सूरज के अलावा आशा (26) पत्नी लाल सिंह, हिमांशी (03) पुत्री लाल सिंह, देवा उर्फ सचिन (19) पुत्र टीटू सिंह, निवासी गांव हिंदवारा जिला बुलंदशहर और सचिन का दो वर्षीय बेटा भी सवार थे।
बताया जा रहा है कि जुनावई के पास मेरठ-बदायूं हाईवे पर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के साथ कॉलेज की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने जब दुर्घटना की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और तत्परता से पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंचीं अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुकृति शर्मा और क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे की खबर जैसे ही हरगोविंदपुर और आसपास के क्षेत्रों में फैली, पूरे इलाके में मातम छा गया। जिस घर में शादी की खुशियों की तैयारी चल रही थी, वहां अब चीत्कार गूंज रही है। गांव के लोग गहरे शोक में डूबे हैं और प्रशासन से हादसे की निष्पक्ष जांच तथा पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर चालक का नियंत्रण खो जाना माना है। वहीं, क्षतिग्रस्त बोलेरो को क्रेन से हटाकर हाईवे को साफ कराया गया और यातायात को सामान्य किया गया।
मेरठ-बदायूं हाईवे पर दर्दनाक हादसा, शादी में जा रहे दूल्हे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत

बदायूं में मेरठ-बदायूं हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, यह हादसा जुनावई थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें बोलेरो के अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने से यह दुखद घटना घटी।
Category: accident news uttar pradesh
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
