News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ हत्याकांड: प्रेमिका पर टिप्पणी से गुस्साए प्रेमी ने की युवक की ईंट से मारकर हत्या

मेरठ हत्याकांड: प्रेमिका पर टिप्पणी से गुस्साए प्रेमी ने की युवक की ईंट से मारकर हत्या

मेरठ में मोहकमपुर रेलवे ट्रैक के पास हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका पर टिप्पणी से नाराज प्रेमी ने की थी हत्या।

मेरठ के परतापुर क्षेत्र में 27 नवंबर को सामने आई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। रेलवे ट्रैक के पास मिली युवक की लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अब जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या किसी आपसी रंजिश या लूट के चलते नहीं, बल्कि प्रेमिका पर की गई टिप्पणी से आहत होकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

मोहकमपुर रेलवे ट्रैक के पास जब युवक का शव मिला था तो उसके चेहरे पर ईंटों से किए गए बेरहम वार साफ दिख रहे थे। पहचान होने पर मृतक का नाम राजू, पुत्र मांगेराम, निवासी खजूर वाला मोहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर बताया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। राजू का मोबाइल फोन घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ था, जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में अहम आधार मिला।

पुलिस ने राजू के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाली। इसमें एक नंबर बार-बार सामने आ रहा था, जो टीपी नगर के शिवपुरम निवासी हनी उर्फ विनीत आनंद का था। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान हनी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

उसने बताया कि राजू ने उसकी प्रेमिका के बारे में टिप्पणी की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया। गुस्से में अंधा होकर उसने राजू को मोहकमपुर के पास बुलाया और ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वह वहां से भाग निकला और राजू का फोन भी अपने साथ ले गया।

पुलिस ने आरोपी को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अब सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुष्टि हो चुकी है और चार्जशीट की कार्रवाई आगे की प्रक्रिया में है।

यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़े अपराधों की उस कड़ी को एक बार फिर उजागर करती है, जहां आवेश में आकर लिए गए फैसले जानलेवा साबित हो जाते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS