मेरठ: आज शुक्रवार को मेरठ जनपद में आयोजित भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और सरकार की नीतियों के जनजागरण का सशक्त संदेश दिया। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता रही कि इसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और सरकार की योजनाओं व नीतियों पर खुलकर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्येंद्र बारी, सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी है कि समाज का हर वर्ग, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के बंधु, इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और ऐसे कार्यक्रम इसके लिए एक सेतु का कार्य करते हैं।
सत्येंद्र बारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के लिए निरंतर काम कर रही है। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं आज आमजन तक राहत पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने जो पहल की है, उसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भारतीय नारी शक्ति महासंघ महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है। महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और जब वे आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज विकास की ओर अग्रसर होता है।
कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि समाज का हर तबका बिना भेदभाव विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहा है।
जनसभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी साफ झलक रही थी। आयोजन स्थल पर माहौल पूरी तरह उत्साह और जोश से भरा रहा। लोगों ने पूरे ध्यान से वक्ताओं की बातें सुनीं और बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया।
अंत में सत्येंद्र बारी ने सभी उपस्थित जनों का पुनः धन्यवाद किया और कहा कि सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में समाज की यह भागीदारी ही सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता और एकता का संदेश और व्यापक स्तर पर पहुंचेगा।
मेरठ: भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में हजारों मुस्लिम हुए शामिल, सत्येंद्र बारी ने जताया आभार

मेरठ में भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सरकार की नीतियों पर खुलकर अपनी राय रखी।
Category: uttar pradesh meerut social event
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
