News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ: स्कूल वैन को कैंटर ने मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत, पांच घायल

मेरठ: स्कूल वैन को कैंटर ने मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत, पांच घायल

मेरठ के कंकरखेड़ा में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से स्कूल वैन में सवार एक छात्रा आर्या की मौत, पांच बच्चे घायल हुए।

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। सुबह के समय जब छात्र-छात्राएं रोज़ की तरह अपने स्कूल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूल ले जा रही आर्मी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृत छात्रा की पहचान आर्या सिरोही के रूप में हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आर्या किस कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के बाद बच्चों को आनन-फानन में नज़दीकी मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही आर्या के परिजन बदहवास हालत में अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। आर्या के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्मी वैन बच्चों को लेकर रोज़ की तरह स्कूल की ओर जा रही थी। जैसे ही वैन एक मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहा तेज रफ्तार और ओवरलोडेड कैंटर वैन में सीधा घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और बच्चों की चीख-पुकार दूर तक सुनाई दी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य में कोई देरी न हो, इसके लिए पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

इस दुखद हादसे ने शहर में यातायात नियमों और ओवरलोड वाहनों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल बच्चों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। हादसे की जांच के बाद यह भी स्पष्ट होगा कि वैन में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। वहीं मृत छात्रा आर्या सिरोही के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हृदय विदारक हादसे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS