वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय में सोमवार को छात्रों ने बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और जल्द से जल्द आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की मांग रखी। छात्रों ने साफ चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरना देने वाले छात्रों ने बताया कि संकाय की कक्षाओं की स्थिति बेहद खराब है। पानी का लगातार रिसाव होने से पढ़ाई प्रभावित होती है, पंखे लंबे समय से खराब पड़े हैं और माइक की व्यवस्था न होने के कारण व्याख्यान सुनाई नहीं देता। वॉटर कूलर महीनों से बंद है, जिससे छात्रों को पीने के पानी में दिक्कत होती है। वहीं वॉशरूम में गंदगी और पानी की कमी की समस्या लगातार बनी हुई है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि फैकल्टी लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकों की कमी है, जिससे पढ़ाई और शोध कार्य बाधित होते हैं।
धरना स्थल पर छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशुतोष तिवारी और हर्षित ने छात्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन छात्रों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि जल्द सुविधाएं बहाल नहीं की गईं तो छात्र खुद अपने घरों से पंखा, झाड़ू और अन्य आवश्यक सामान लाकर कक्षाओं का संचालन करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि समाज विज्ञान संकाय को मिलने वाली धनराशि आखिर कहां खर्च की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के हक की लड़ाई जारी रहेगी और अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।
छात्रों का कहना है कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरना प्रदर्शन में राहुल पांडेय, शौर्य, दुर्गा यादव, अमन खान, विश्वजीत तिवारी, आदर्श पांडेय, सागर राय, सुमित प्रजापति, निखिल, सचिन यादव, अमन चौधरी, आकाश सिंह और अभिषेक दूबे सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। सभी ने मिलकर एकजुटता दिखाते हुए साफ कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा।
वाराणसी: काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय में छात्रों का सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन

काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय के छात्रों ने खराब बुनियादी सुविधाओं को लेकर धरना दिया, समाधान की मांग।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/रामलीला के चौथे दिन त्रेता युग का जीवंत दर्शन, ताड़का वध से भक्त हुए रोमांचित
वाराणसी के रामनगर में विश्व प्रसिद्ध रामलीला के चौथे दिन ताड़का वध का मंचन हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम ने राक्षसी का संहार कर त्रेता युग को जीवंत कर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 08:47 PM
-
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन 452 मतों के साथ भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए, उन्होंने निर्णायक जीत दर्ज की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 07:44 PM
-
वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग
वाराणसी के रामनगर में पड़ोसी विवाद में घायल प्लंबर चंदन चौहान की मौत के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 06:21 PM
-
मॉरीशस की आधी से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से, नए शोध में बड़ा खुलासा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोध से पता चला है कि मॉरीशस की 50% से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से संबंध रखती है।
BY : Shriti Chatterjee | 09 Sep 2025, 02:19 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय 19 सितंबर को होगी रिलीज, दर्शकों में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर आधारित फिल्म 'अजेय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
BY : Garima Mishra | 09 Sep 2025, 02:14 PM