News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: मिर्जामुराद में जुए के विवाद ने लिया हिंसक रूप पुलिस पर पथराव बाइक जली

वाराणसी: मिर्जामुराद में जुए के विवाद ने लिया हिंसक रूप पुलिस पर पथराव बाइक जली

वाराणसी के मिर्जामुराद में जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दरोगा की बाइक फूंकी चार गिरफ्तार।

मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार रात जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विवाद मारपीट और उपद्रव में बदल गया। घटना की सूचना पर मिर्जामुराद थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास करने लगी।

हालांकि, इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया। उपद्रवियों ने मौके पर खड़ी सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को तितर-बितर किया और कई युवकों को हिरासत में लिया। एसीपी ने बताया कि यह विवाद हरिजन और वनवासी समुदाय के बीच शुरू हुआ था। फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद की शुरुआत भले ही जुए से हुई थी, लेकिन माहौल बिगाड़ने में कुछ बाहरी तत्वों की भूमिका भी नजर आई। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को कानून के तहत कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS