News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मिर्जापुर: अदलपुरा-बड़ी शीतला माता मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और आस्था का संगम

मिर्जापुर: अदलपुरा-बड़ी शीतला माता मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और आस्था का संगम

मिर्जापुर के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की रोशनी में देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखा।

मिर्जापुर/चुनार/अदलपुरा/: आज जब पूरा देश 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है, मिर्जापुर के अदलपूरा चुनार स्थित प्रसिद्ध बड़ी शीतला माता मंदिर में देशभक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंदिर परिसर को तिरंगे की रौशनी और फूलों से सजाया गया, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दरबार में देश की सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।

हमारे संवाददाता ने जब मंदिर के महंत नरायन जी से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है। "स्वतंत्रता दिवस के दिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है और देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आज का दिन हम सभी के लिए गर्व और भक्ति का है," उन्होंने कहा। मंदिर परिसर में भक्तों ने तिरंगा झंडा फहराया और "भारत माता की जय" के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

मंदिर की देखरेख करने वाले समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार सजावट में विशेष प्रयास किए गए थे। मंदिर के मुख्य द्वार पर झंडों और रंगोली से तिरंगे की छटा बिखेरी गई थी, जबकि माता की मूर्ति को फूलों और आभूषणों से सजाया गया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों के दिलों में जोश भर दिया।

स्थानीय निवासी और श्रद्धालु इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई परिवारों ने अपने बच्चों के साथ मंदिर में आकर देश की एकता और अखंडता की प्रार्थना की। एक श्रद्धालु ने कहा, "यह दिन हमें अपने वीर सपूतों की कुर्बानी याद दिलाता है। माता के दरबार में आकर हमें शक्ति मिलती है कि हम भी देश के लिए कुछ कर सकें।"

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटक और गीत पेश किए। इसके अलावा, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिससे युवा पीढ़ी को देश के इतिहास की जानकारी मिल सके।

आज का यह पावन दिन न केवल देश की आजादी का प्रतीक है, बल्कि यह हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत और आस्था से भी जोड़ता है। बड़ी शीतला माता मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रीय एकता कभी अलग नहीं हो सकते। जय हिंद, जय भारत!

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS