News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मीरजापुर: जामा मस्जिद में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, जांच पड़ताल तेज

मीरजापुर: जामा मस्जिद में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग, जांच पड़ताल तेज

मीरजापुर के मोची टोला स्थित जामा मस्जिद में भोर करीब ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लगी, तोड़फोड़ के निशान मिलने से पुलिस जांच में जुटी है।

मीरजापुर: मोची टोला स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार की भोर करीब ढाई बजे लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग इतनी अचानक भड़की कि मस्जिद के भीतर रखी सामग्री कुछ ही मिनटों में जलने लगी। घटना के समय मस्जिद के आसपास सन्नाटा था, इसलिए आग फैलने का अंदेशा और भी ज्यादा था।

पीरवाजी शहीद निवासी साहिल उस समय सड़क से गुजर रहा था। उसने मस्जिद से उठती लपटें देख तुरंत वहां रहने वाले पेश इमाम को सूचना दी। दोनों ने समय रहते आग पर काबू पाने की कोशिश की और लगभग तीन बजे से सवा तीन बजे के बीच काफी हद तक आग बुझा ली। साहिल का दावा है कि उसने वहां से दो तीन युवकों को भागते हुए भी देखा, जिससे मामले में संदेह और बढ़ गया है।

सुबह फजिर की नमाज के समय जैसे ही आग की खबर फैली, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। मस्जिद के चैनल गेट पर तोड़फोड़ के निशान साफ दिखाई दिए, जबकि लकड़ी का दरवाजा और बाईं ओर बने हुजरे में दरी बुनाई का कारखाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। मस्जिद के भीतर फैली आग की वजह से कई धार्मिक सामग्री और सामान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही चेयरमैन मंसूर अहमद, कोतवाल विजय शंकर सिंह, एसआई नरेंद्र यादव सहित पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि आग लगने की वजह और इसमें शामिल लोगों की जल्द पहचान हो जाएगी।

जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया। टीम ने मौके से नमूने और भौतिक साक्ष्य जुटाए, ताकि यह पता चल सके कि आग हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे भागते हुए दिखे युवकों की पहचान की जा सके।

फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और गुस्सा दोनों है, लेकिन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और तेजी से पूरी की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS