News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मीरजापुर: पुलिस मुठभेड़ में ₹20,000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मीरजापुर: पुलिस मुठभेड़ में ₹20,000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मीरजापुर में अहरौरा पुलिस ने ₹20,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर जावेद को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया।

मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में अपराध जगत में कुख्यात और ₹20,000 का इनामी घोषित हिस्ट्रीशीटर जावेद पुत्र इस्लाम (निवासी दुर्गा जी पहाड़ी, नई बस्ती, थाना अहरौरा, उम्र लगभग 22 वर्ष) को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में जावेद के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस को यह सफलता उस समय मिली, जब मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला बदर और वांछित अपराधी जावेद थाना अहरौरा क्षेत्र के वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना अहरौरा पुलिस टीम ने घेराबंदी की। गिरफ्तारी की कोशिशों के दौरान जावेद ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से जावेद के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन, ₹5,500 नकद, एक अवैध 315 बोर का तमंचा, 3 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जावेद रात में टोल प्लाजा और ढाबों के आसपास खड़ी ट्रकों को निशाना बनाता था। वह ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काटकर शीशा निकाल देता और केबिन में घुसकर सो रहे ड्राइवर की जेब या आसपास रखे मोबाइल व नकदी चुरा लेता था। इस गैंग में उसके अलावा पांच अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें से चार को पुलिस पहले ही 7 अगस्त को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके कब्जे से भी चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।

जावेद पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। वह पहले भी लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 305(बी), 117(2) बीएनएस, 392, 411 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट और गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई शामिल है। इसके अलावा वह 8 जून 2025 से जिला बदर भी था।

पुलिस का कहना है कि जावेद की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय चोरी और लूट के गिरोह पर लगाम लगेगी। मौके पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य रही और आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS