मिर्जापुर: आज शनिवार की दोपहर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चील्ह थाना पर तैनात उपनिरीक्षक (SI) अनिल ओझा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। 50 वर्षीय अनिल ओझा मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे और करीब एक वर्ष पूर्व ही मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना पर उनकी तैनाती हुई थी। रोजमर्रा की तरह शनिवार को भी उन्हें ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन वह थाने पर नहीं आए।
थाने के सहकर्मियों ने पहले तो सोचा कि शायद किसी व्यक्तिगत कार्य में व्यस्त होंगे, लेकिन जब दोपहर तक कोई सूचना नहीं मिली तो चिंता बढ़ी। कई बार फोन करने पर भी जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो साथी पुलिसकर्मी सीधे उनके किराए के कमरे पर पहुंचे। वहां पहुंचकर दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर का दृश्य देख सभी के होश उड़ गए। अनिल ओझा रस्सी के सहारे पंखे से लटकते पाए गए।
सूचना मिलते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान थाने से लेकर जिले भर में सनसनी फैल गई। सहकर्मियों के मुताबिक, अनिल ओझा शांत स्वभाव के थे और किसी प्रकार की परेशानी का अंदाजा किसी को नहीं था। उनकी इस तरह अचानक मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि अनिल ओझा किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे और उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
ग्रामीणों और मकान मालिक का कहना है कि अनिल ओझा अक्सर समय से ड्यूटी जाते थे और आसपास के लोगों से सामान्य बातचीत करते थे। किसी को भी इस तरह के कदम की आशंका नहीं थी। उनकी अचानक मौत ने न केवल पुलिस महकमे को झकझोर दिया है बल्कि स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों की कार्य परिस्थितियों और मानसिक दबाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर

मिर्जापुर के चील्ह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।
Category: uttar pradesh mirzapur crime
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर
मिर्जापुर के चील्ह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:59 PM
-
लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज होकर आत्मदाह का प्रयास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 03:49 PM
-
वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।
वाराणसी नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों, ट्रैफिक व सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए हाईटेक AI वाहन लॉन्च किया, जो ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 02:43 PM
-
वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 'आपका विधायक आपके द्वार' अभियान के तहत जन समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Sep 2025, 02:31 PM
-
वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू
वाराणसी में 807 करोड़ की अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर तक पूरी होकर जनता के लिए शुरू होगी, जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।
BY : Garima Mishra | 06 Sep 2025, 01:34 PM