वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ौली चौकी में गुरुवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि मिर्जापुर में तैनात एक दरोगा अपने परिवार के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर चौकी पर पहुंचा और चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि चौकी इंचार्ज को अपनी जान बचाने के लिए चौकी का गेट अंदर से बंद करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने थाने पर फोन कर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही मंडुवाडीह थाने से अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची और किसी तरह चौकी इंचार्ज की जान बचाते हुए हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
मामले के अनुसार, यह पूरा विवाद एक संपत्ति को लेकर उपजा था। कोलकाता के बड़ी बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने वर्ष 2010 में अपने रिश्तेदार मिथलेश सिंह, जो कि मिर्जापुर पुलिस लाइन में दरोगा के पद पर तैनात हैं, के माध्यम से मड़ौली क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी। उसी जमीन पर धर्मेंद्र ने मकान निर्माण कराया। लेकिन निर्माण मानकों के विपरीत होने के कारण कुछ दिन पूर्व वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने उस भवन को सील कर दिया था।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले धर्मेंद्र कुमार सिंह स्वयं कोलकाता से वाराणसी पहुंचे और जुर्माना अदा कर वीडीए से मकान का सील खुलवाया। जब वे अपने मकान में प्रवेश करने लगे तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज को फोन कर सील मकान खोले जाने की सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और उन्हें लौटना पड़ा।
घटना यहीं खत्म नहीं हुई। कुछ देर बाद धर्मेंद्र अपने मकान संबंधी सभी दस्तावेज लेकर मड़ौली चौकी पहुंचे और चौकी इंचार्ज को पूरी जानकारी देने लगे। तभी आरोप है कि पड़ोसी मिथलेश सिंह अपने पुत्र आशुतोष, आनंद, पुत्री अन्नु सिंह और पत्नी किरण के साथ लाठी-डंडे लेकर चौकी पर पहुंच गया। सभी ने अचानक चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे पर हमला कर दिया। इस दौरान धर्मेंद्र के भतीजे आर्यन सिंह और उनके ड्राइवर कृष्णा बारी को भी बुरी तरह पीटा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाने से पहुंची पुलिस टीम ने हमलावरों को काबू में किया और उन्हें थाने ले गई। चौकी इंचार्ज देवेंद्र दुबे और घायल आर्यन सिंह की ओर से आरोपियों के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं चौकी इंचार्ज पर हुए हमले से पुलिस विभाग में नाराजगी का माहौल है। अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा और उसके परिजनों की भूमिका की गहन जांच कराने की बात कह रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना से क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ गई। फिलहाल, थाने में पूछताछ चल रही है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
वाराणसी: मड़ौली चौकी पर दरोगा परिवार का हमला, चौकी इंचार्ज ने गेट बंद कर बचाई जान

वाराणसी की मड़ौली चौकी पर मिर्जापुर में तैनात दरोगा व परिवार ने हमला किया, चौकी इंचार्ज ने जान बचाकर पुलिस को बुलाया, हमलावर हिरासत में।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
