मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। रैपुरिया गांव के समीप दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे उस समय हुआ जब देहात कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गहरवार गांव निवासी राहुल यादव (25) खाली ट्रक लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही उसका ट्रक रैपुरिया गांव के पास पहुंचा, वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गया और वाराणसी की ओर दाल लेकर जा रहे एक दूसरे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। दूसरे ट्रक को जिगना थाना क्षेत्र के चड़िचा गांव निवासी शशिकांत यादव (45) चला रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के सामने के हिस्से चकनाचूर हो गए और दोनों चालक केबिन में फंस गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से दोनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
हादसे में एक ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृत चालकों के परिजनों को सूचना दी गई, जिनके पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस दुर्घटना के चलते हाईवे पर भारी जाम लग गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर राहत पहुंचाने की कोशिश की। लगभग पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सवा सात बजे क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया और यातायात को दोबारा सुचारु रूप से चालू किया गया।
अदलहाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर पार किया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित विभाग को सड़क सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अवगत कराया गया है।
यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा मानकों और वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर नियमित ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग भी उठाई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
मिर्जापुर: वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, दो की मौत

मिर्जापुर में वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर से दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई और एक खलासी गंभीर घायल है।
Category: uttar pradesh mirzapur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
