मिर्जापुर के सिद्धपीठ विंध्य क्षेत्र में बुधवार को कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव पूरे भाव और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर के विभिन्न इलाकों में स्थित भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और दिनभर पूजा अर्चना, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा। इस अवसर पर धुंधी कटरा स्थित भैरवनाथ की गली, वासलीगंज के केदारनाथ भट्टाचार्य की गली, बेनी बाबू की गली, डंकीनगंज के उपाध्याय की पोखरी, त्रिमुहानी, कंतित और विंध्याचल क्षेत्र के कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। मंदिरों के प्रांगण को फूलों, रंगीन झालरों और दीपों से सजाया गया जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण में डूबा दिखाई दिया।
श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर बाबा भैरव से नगर की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। विंध्याचल कोतवाली परिसर में भी भैरव और भैरवी के दर्शन हेतु भक्तों की लंबी पंक्ति लगी रही। शाम होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई और दर्शन के लिए कतारें गलियों तक फैल गईं। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष भैरव पूजन संपन्न कराया। भक्तों ने भैरव चालीसा का पाठ किया, आरती की और पूरे मन से बाबा का आशीर्वाद लिया। वातावरण में गूंजते जयकारे और भक्ति गीतों ने पूरे नगर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
स्थानीय मान्यता के अनुसार बाबा भैरवनाथ को नगर का कोतवाल देवता माना जाता है और माना जाता है कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन बिना भैरव पूजन के पूर्ण नहीं माने जाते। इसी कारण अष्टमी तिथि पर हर वर्ष श्रृंगारोत्सव का आयोजन किया जाता है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसमें शामिल होते हैं। भक्तों का विश्वास है कि इस दिन किया गया पूजन घर परिवार और नगर के लिए कल्याणकारी होता है और संकटों से रक्षा करता है।
देर शाम कई मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। भक्ति गीतों और भजन पर श्रद्धालु लीन होकर झूमते दिखे। पूरे नगर में इस अवसर पर भैरव के जयकारे गूंजते रहे, जिससे मिर्जापुर का माहौल देर रात तक भक्तिमय बना रहा।
मिर्जापुर: विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव, भक्तों का सैलाब

मिर्जापुर के विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों ने सुख शांति की कामना की।
Category: uttar pradesh mirzapur religious festival
LATEST NEWS
-
वाराणसी में साइबर ठगी, पुलवामा हमले से जोड़कर BHU पूर्व डीन को किया डिजिटल अरेस्ट का प्रयास
वाराणसी में साइबर ठगों ने पुलवामा हमले का डर दिखाकर BHU के पूर्व डीन को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया।
BY : Palak Yadav | 30 Dec 2025, 11:56 AM
-
वाराणसी में कड़ाके की ठंड जारी, दिनभर धूप न निकलने से शीत दिवस की स्थिति
वाराणसी में तेज पछुआ हवा और धूप न निकलने से गलन भरी ठंड का प्रकोप जारी, दिनभर शीत दिवस का अनुभव हो रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Dec 2025, 11:33 AM
-
वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित
वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 01:07 PM
-
वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील
बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:53 PM
-
वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, होटल-गेस्टहाउस पूरी तरह बुक
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:38 PM
