मिर्जापुर के सिद्धपीठ विंध्य क्षेत्र में बुधवार को कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव पूरे भाव और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर के विभिन्न इलाकों में स्थित भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और दिनभर पूजा अर्चना, भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा। इस अवसर पर धुंधी कटरा स्थित भैरवनाथ की गली, वासलीगंज के केदारनाथ भट्टाचार्य की गली, बेनी बाबू की गली, डंकीनगंज के उपाध्याय की पोखरी, त्रिमुहानी, कंतित और विंध्याचल क्षेत्र के कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। मंदिरों के प्रांगण को फूलों, रंगीन झालरों और दीपों से सजाया गया जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण में डूबा दिखाई दिया।
श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर बाबा भैरव से नगर की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। विंध्याचल कोतवाली परिसर में भी भैरव और भैरवी के दर्शन हेतु भक्तों की लंबी पंक्ति लगी रही। शाम होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ गई और दर्शन के लिए कतारें गलियों तक फैल गईं। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष भैरव पूजन संपन्न कराया। भक्तों ने भैरव चालीसा का पाठ किया, आरती की और पूरे मन से बाबा का आशीर्वाद लिया। वातावरण में गूंजते जयकारे और भक्ति गीतों ने पूरे नगर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
स्थानीय मान्यता के अनुसार बाबा भैरवनाथ को नगर का कोतवाल देवता माना जाता है और माना जाता है कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन बिना भैरव पूजन के पूर्ण नहीं माने जाते। इसी कारण अष्टमी तिथि पर हर वर्ष श्रृंगारोत्सव का आयोजन किया जाता है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसमें शामिल होते हैं। भक्तों का विश्वास है कि इस दिन किया गया पूजन घर परिवार और नगर के लिए कल्याणकारी होता है और संकटों से रक्षा करता है।
देर शाम कई मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। भक्ति गीतों और भजन पर श्रद्धालु लीन होकर झूमते दिखे। पूरे नगर में इस अवसर पर भैरव के जयकारे गूंजते रहे, जिससे मिर्जापुर का माहौल देर रात तक भक्तिमय बना रहा।
मिर्जापुर: विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव, भक्तों का सैलाब

मिर्जापुर के विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों ने सुख शांति की कामना की।
Category: uttar pradesh mirzapur religious festival
LATEST NEWS
-
विश्व मधुमेह दिवस: भारत में बढ़ रही डायबिटीज महामारी, विशेषज्ञ बोले- डरें नहीं, नियंत्रित करें
विश्व मधुमेह दिवस पर विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में तेजी से फैल रही डायबिटीज को सही आहार, व्यायाम और दवाओं से नियंत्रित किया जा सकता है।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 01:51 PM
-
लखनऊ में जनजाति भागीदारी उत्सव शुरू, सीएम योगी ने जनजातीय समाज का किया सम्मान
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनजाति भागीदारी उत्सव का उद्घाटन किया, जिसमें जनजाति समाज की संस्कृति और योगदान को सम्मान दिया गया।
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 01:43 PM
-
वाराणसी: रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे, आधे घंटे बाद शव मिले
वाराणसी के रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर गहरे पानी में डूबे, पुलिस ने आधे घंटे बाद शव निकाले.
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 01:32 PM
-
कानपुर में दवा गोदामों पर छापेमारी, कोडीन युक्त सीरप और नशीली दवाओं का अवैध भंडार मिला
कानपुर में एफएसडीए टीम ने दवा गोदामों पर छापेमारी कर कोडीन युक्त सीरप और नारकोटिक्स दवाओं का अवैध भंडारण व बिक्री नेटवर्क उजागर किया।
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 01:17 PM
-
दिल्ली कार बम धमाका जांच में नया मोड़, उमर मोहम्मद मस्जिद के CCTV में दिखा
लाल किला कार बम धमाके की जांच में नया सुराग, डॉ उमर मोहम्मद तुर्कमान गेट मस्जिद के CCTV फुटेज में दिखा है।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 12:46 PM
