News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारी, फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारी, फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, पंडा समाज ने फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस अवसर पर श्रीविंध्य पंडा समाज की कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका उद्देश्य मंदिर परिसर की मर्यादा बनाए रखना और भक्तों को सुव्यवस्थित दर्शन कराना है। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। केवल चारों आरतियों का एक फोटो और एक वीडियो अधिकृत रूप से पंडा समाज की ओर से तैयार किया जाएगा।

पंडा समाज ने निर्णय लिया है कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को हर संभव सहयोग और सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए तीर्थ पुरोहित अपनी निर्धारित वेश-भूषा में ही सेवा करेंगे और मंदिर परिसर में अनुशासन का वातावरण बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। तीर्थ पुरोहित संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना देंगे, ताकि भक्तों की सुरक्षा और धार्मिक वातावरण में किसी प्रकार की बाधा न आए।

बैठक के बाद हुई आम सभा में बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित शामिल हुए। अध्यक्ष गौतम द्विवेदी और मंत्री भानु पाठक ने कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी। सभा के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने यह संकल्प भी लिया कि मेले के दौरान शासन और प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर आचार्य अगस्त द्विवेदी को कुरुक्षेत्र में मिले "आचार्य देवो भव अवार्ड" के लिए विशेष सम्मान दिया गया। उनके सम्मान में उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी और इसे विंध्याचल धाम की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला गौरवपूर्ण क्षण बताया।

सभा में पंकज द्विवेदी, गुंजन मिश्र, तेजन गिरी, शनि दत्त पाठक, शनि पांडे, रघुबर दयाल उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, रूपेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नवरात्रि मेला विंध्याचल धाम की आस्था और परंपरा का प्रतीक है और इसे सफल बनाने के लिए सभी पुरोहित मिलकर कार्य करेंगे।

इन निर्णयों के बाद नवरात्रि मेले को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और अधिक बढ़ गया है। मां विंध्यवासिनी के भक्त अब भव्य आयोजन और बेहतर व्यवस्था के बीच अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS