मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतक महिला 45 वर्षीय उर्मिला मुरलिया थीं, जो रोज की तरह लकड़ी लेने जंगल गई थीं। लकड़ी बटोरने के बाद जब वे घर लौट रही थीं तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना बेलगवा सुखरा गांव के पास सुखरा बांध पर हुई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही उर्मिला बांध के पास पहुंचीं, अचानक तेज गरज और चमक के साथ आसमान से बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से उर्मिला गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। उनके साथ दो अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वे किसी तरह सुरक्षित बच निकले।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। साथ चल रहे ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उर्मिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उर्मिला की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उनके पति रंजन कुमार का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही सामान्य बताई जा रही थी और अब इस घटना ने उनके सामने और संकट खड़ा कर दिया है। मृतका के दो बेटे हैं, जिनमें 12 वर्षीय प्रदीप और 9 वर्षीय संदीप शामिल हैं। मां की अचानक मौत से दोनों बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। वहीं पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही पूरी की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार मौसम खराब है और कई बार बिजली कड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेत और जंगल में काम करने वालों के लिए ऐसी घटनाएं बेहद खतरनाक साबित हो रही हैं। प्रशासन से अपील की गई है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने की स्थिति में सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए।
मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही 45 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक का माहौल है।
Category: uttar pradesh mirzapur natural disaster
LATEST NEWS
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM
-
पुलिस-अधिवक्ता झड़प मामला : घायल दरोगा के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर
वाराणसी कचहरी में पुलिस-अधिवक्ता हिंसक झड़प के बाद घायल दरोगा के परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।
BY : Garima Mishra | 18 Sep 2025, 02:44 PM
-
वाराणसी: ट्रक की चपेट में आई 80 वर्षीय महिला, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग पर हंगामा
वाराणसी के काशी विद्यापीठ थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा।
BY : Shriti Chatterjee | 18 Sep 2025, 02:34 PM