News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बजरडीहा में दो मार्ग कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बजरडीहा में दो मार्ग कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बजरडीहा वार्ड में ₹9.99 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा।

वाराणसी: विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर वाराणसी की धरती पर एक बार फिर जनसेवा की गूंज सुनाई दी, जब कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी और जनप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बजरडीहा वार्ड में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कुल ₹9.99 लाख की लागत से बनने वाले इन मार्गों के पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूती प्राप्त होगी।

पहला शिलान्यास बजरडीहा वार्ड के बड़ी पटिया क्षेत्र में किया गया, जहां विधायक श्रीवास्तव ने सुक्खू पटेल के आवास से तीरथ पटेल के आवास तक ₹5.81 लाख की लागत से 121 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक जीउत राजभर ने पूजा संपन्न कर विधिवत शिलान्यास की परंपरा का निर्वहन किया। इसके बाद पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया, वहीं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल एवं शीतला प्रसाद केशरी ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर जनता के समक्ष विकास कार्य की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की।

इसके पश्चात विधायक श्रीवास्तव ने बजरडीहा वार्ड के ही ज़ख्खा मोहल्ले में चौरा माता मंदिर से श्याम बिंद के आवास तक ₹4.18 लाख की लागत से 58 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक मल्लू गौड़ द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा का माहौल तब और प्रगाढ़ हो गया जब मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया और कुलदीप गौड़ एवं सतीश राजभर ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में जनता की भागीदारी ही वास्तविक शक्ति है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी लगातार विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। मेरा प्रयास रहेगा कि कैंट विधानसभा का हर मोहल्ला, हर सड़क और हर घर विकास से जुड़ सके।” उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था के सुधार के लिए भी ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। जनता ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विधायक का स्वागत करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना की और क्षेत्र के उत्थान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पार्षदगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें पार्षद मदन मोहन तिवारी, चंद्रनाथ मुखर्जी, रामलखन बिंद, रत्नेश्वर मोदनवाल, गोविंद वर्मा, धर्मेन्द्र पाल, धीरज बिंद, झुनमुन पटेल, तीरथ पटेल, मीरा पटेल, खनजाटी बिंद, नरमन बिंद, विजय पाण्डेय और मंजू लाल प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने मिलकर क्षेत्र में हो रहे इस विकास कार्य को ऐतिहासिक बताया और विधायक के नेतृत्व की प्रशंसा की।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS