वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को जोल्हा उत्तरी वार्ड स्थित वीडीए कॉलोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। भाजपा महामना मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे विधायक ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नोट किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसंपर्क के दौरान विधायक बड़ी गैबी नाथ कुण्ड भी पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय समिति से कुण्ड और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि काशी की पहचान केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से नहीं, बल्कि इनके संरक्षण और सुव्यवस्थित विकास से भी जुड़ी हुई है। ऐसे में ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
विधायक ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के अनुरूप वाराणसी का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता के सुझाव इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि क्षेत्र की वास्तविक जरूरतें स्थानीय नागरिक ही बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं और हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
इस जनसंपर्क अभियान में नवमतदाताओं की पहचान पर भी विशेष जोर दिया गया। विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है और इसलिए मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराना बेहद जरूरी है। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।
इस दौरान भाजपा महामना मंडल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, पार्षद शरद पांडेय मुन्ना, जितेंद्र सोनकर, प्रिंस द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, विक्रम चौधरी, अमरनाथ साहनी, अर्चना मद्धेशिया, आशीष सिंह, यश शर्मा, सोनू मौर्या, अवनीश श्रीवास्तव, रामबाबू सोनकर, अनीषा शाही, अर्चना गुप्ता, संजय कुमार, अशोक सोनकर, सतेंद्र केशरी एवं पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जोल्हा में किया जनसंपर्क, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जोल्हा उत्तरी वार्ड में जनसंपर्क कर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 29 आरोपी गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा
वाराणसी पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर विभिन्न राज्यों के 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Sep 2025, 10:28 PM
-
वाराणसी: कैंट स्टेशन पर अचार डिब्बों में छिपी लाखों की शराब जब्त, तस्कर का प्लान हुआ फेल
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ ने अचार के डिब्बों में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही लाखों की शराब जब्त की.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Sep 2025, 09:27 PM
-
वाराणसी: सपा ने शिवपुर में की नई नियुक्तियाँ, विजय यादव बने विधानसभा अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में विजय यादव को अध्यक्ष व अन्य को सचिव नियुक्त कर संगठन मजबूत किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Sep 2025, 08:38 PM
-
वाराणसी में बारिश और धूप का खेल जारी, अगले चार दिन तक वर्षा की संभावना
वाराणसी में रात की बारिश से मिली राहत, पर सुबह तेज धूप ने बढ़ाई उमस, मौसम विभाग ने अगले चार दिन वर्षा का अनुमान जताया।
BY : Shriti Chatterjee | 04 Sep 2025, 02:53 PM
-
वाराणसी: जिला जज की अदालत में सुनवाई, ज्ञानवापी वजूखाना के ताले पर कपड़ा बदलने पर बहस तेज
ज्ञानवापी वजूखाना सील पर लगे पुराने कपड़े को बदलने की मांग पर अदालत में सुनवाई हुई, जिस पर फैसला 17 सितंबर को आएगा।
BY : Garima Mishra | 04 Sep 2025, 02:08 PM