वाराणसी: काशी की पुण्य धरा पर जब कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू किया, तो मानवता की सेवा और जन-सरोकार का एक अनुकरणीय उदाहरण कैंट विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। भीषण शीतलहरी से आम जनमानस को राहत दिलाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए, कैंट के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रविवार को सुंदरपुर स्थित राजभर बस्ती के पंचायत भवन तथा बड़ी पटिया स्थित लक्ष्मी लान में एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान विधायक ने स्वयं अपने हाथों से सैकड़ों जरूरतमंदों, बुजुर्गों और असहाय लोगों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें ठंड से बचने का 'सुरक्षा कवच' प्रदान किया। कंबल पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर जो मुस्कान और आंखों में संतोष का भाव दिखाई दिया, उसने वहां उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय को स्पर्श कर लिया। यह आयोजन मात्र एक वितरण कार्यक्रम न होकर, समाज के वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का एक जीवंत प्रमाण बन गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सेवा भाव को राजनीति से ऊपर रखते हुए एक मार्मिक संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को साझा करते हुए कहा कि 'नर सेवा ही नारायण सेवा' है। विधायक ने स्पष्ट किया कि एक जनप्रतिनिधि का वास्तविक धर्म और दायित्व यही है कि वह समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पीड़ा को समझे और उसका निवारण करे। उन्होंने प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी, जो काशी के सांसद भी हैं, उनकी प्रेरणा से ही हम यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि ठंड के कारण किसी भी गरीब या असहाय को कष्ट न सहना पड़े।
सौरभ श्रीवास्तव ने ओजस्वी स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ठंड और जनता की परेशानियों के बीच एक मजबूत चट्टान की तरह खड़ा है, जो हर परिस्थिति में अपने नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है।
विधायक ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को, कभी भी, किसी भी चीज की आवश्यकता हो, तो वे निसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं; क्योंकि जनता की सेवा करने में उन्हें जो आत्मिक सुख और हर्ष की अनुभूति होती है, वह अवर्णनीय है। विधायक के इस संवेदनशील व्यवहार और मानवीय पहल की वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि कड़ाके की ठंड में जब गरीब व्यक्ति गर्म कपड़ों के अभाव में ठिठुरने को मजबूर होता है, ऐसे समय में विधायक द्वारा किया गया यह प्रयास उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
इस पुनीत और भव्य आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही, जिन्होंने व्यवस्था को सुचारू बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद मदन मोहन तिवारी, पार्षद रामगोपाल वर्मा, और रविदास मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
इनके अलावा धवल जायसवाल, प्यारेलाल राजभर, पप्पू राजभर, अजीत, रीना राजभर, अंजलि राजभर, रवि जायसवाल, विक्रम विज, अरविंद मौर्य, बृज बल्लभ तिवारी, दीनानाथ, रोहित विश्वकर्मा, सूरज वर्मा, अतुल गुप्ता, अमित गुप्ता, कन्हैया, मेवालाल मौर्य, लल्लन पटेल, जयप्रकाश मौर्य, धर्मेंद्र पाल, गोविंद वर्मा, ओमप्रकाश पटेल तथा शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक ऊर्जा और जन-विश्वास के साथ हुआ।
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कड़ाके की ठंड में सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल

वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुंदरपुर और पटिया में सैकड़ों जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल वितरित किए।
Category: uttar pradesh varanasi social work
LATEST NEWS
-
वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर
वाराणसी में 'अटल स्मृति सम्मेलन' में राष्ट्रवाद का स्वर गूंजा, मंत्री ए.के. शर्मा ने अटल जी के सुशासन और आदर्शों को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 10:29 PM
-
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कड़ाके की ठंड में सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुंदरपुर और पटिया में सैकड़ों जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल वितरित किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 09:53 PM
-
यूपी बिजली उपभोक्ताओं को नए साल पर बड़ा तोहफा, जनवरी में मिलेगी 2.33% छूट
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जनवरी से 2.33% की छूट मिलेगी, जिससे उनके बिल सस्ते हो जाएंगे और 141 करोड़ का लाभ होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 09:30 PM
-
बांग्लादेश ने भारत की चिंताओं को बताया भ्रामक, अल्पसंख्यकों पर हमले पर तनाव बढ़ा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भारत की चिंता को ढाका ने 'भ्रामक' बताया, जिससे दोनों देशों में कूटनीतिक तनाव बढ़ा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 09:12 PM
-
वाराणसी में कड़ाके की ठंड, कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद
वाराणसी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 09:09 PM
