वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, समर्पण और संघर्ष की भावना को जगाने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएँ और खेलों के साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता हासिल करें। श्रीवास्तव गुरुवार को भेलूपुर स्थित सी.एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आनंद क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर पुरस्कार वितरण, संरक्षक रत्न अलंकरण एवं मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का भी आयोजन हुआ।
समारोह की शुरुआत श्रद्धेय चिंतामणि मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विधायक श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु क्रिकेटरों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वाराणसी की धरा सदियों से ज्ञान और संस्कृति की राजधानी रही है, अब यहां के युवा खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। उन्होंने विशेष तौर पर माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व विकास की नींव को मजबूत करता है।
विधायक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "फिट इंडिया" और "खेलो इंडिया" अभियान को सफल बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा, "आज के बच्चे कल के भारत के निर्माण की धुरी हैं। अगर वे अनुशासन, खेल भावना और शिक्षा को साथ लेकर चलें, तो न केवल वाराणसी बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होगा।"
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जिले और प्रदेश की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्रा और पूर्व प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ दूबे उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन आनंद क्रिकेट अकादमी के संस्थापक एवं वरिष्ठ क्रिकेटर पी.पी. आनंद मिश्रा (एडवोकेट) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री ऋषभ मिश्रा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दूबे, पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय और उदयनाथ शर्मा, पूर्व महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय सहित कई अधिवक्ता, शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आनंद क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अजय चौरसिया ने कहा कि अकादमी का उद्देश्य केवल खेल की बुनियादी शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना भी है।
समारोह के अंत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वाराणसी का नाम आने वाले वर्षों में खेल जगत में भी स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।
वाराणसी: क्रिकेट प्रतिभाओं का सम्मान, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भरी युवाओं में नई ऊर्जा

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर के समापन पर खेल को अनुशासन और समर्पण का साधन बताया।
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी, पुलिस ने जारी की तस्वीरें
पुलिस मुख्यालय ने बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के नेपाल के रास्ते घुसने की पुष्टि की, हाई अलर्ट घोषित
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 10:38 PM
-
वाराणसी: सदर तहसील में अधिवक्ता-लेखपाल विवाद, पिस्टल दिखाकर धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज
वाराणसी की सदर तहसील में अधिवक्ता व लेखपालों के बीच विवाद, रिश्वत मांगने व पिस्टल से धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 10:30 PM
-
वाराणसी: क्रिकेट प्रतिभाओं का सम्मान, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भरी युवाओं में नई ऊर्जा
वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर के समापन पर खेल को अनुशासन और समर्पण का साधन बताया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 07:27 PM
-
ई-रिक्शा में चालक का नाम मोबाइल नंबर होगा अंकित, महिला आयोग के कड़े निर्देश
महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए ई-रिक्शा में चालक का नाम व मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 07:12 PM
-
लखनऊ: यूपी में 10 डॉक्टरों समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर बर्खास्त, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने और गैरहाजिर रहने वाले 10 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है, जिनमें लखनऊ के 4 डॉक्टर भी शामिल हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 07:09 PM