वाराणसी: जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराना ही सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व है। इसी भावना के साथ वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत दिलाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई सुबह 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक लगातार चली। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और स्थानीय समस्याओं को विस्तार से रखा। विधायक ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्यवाही के आदेश दिए।
सबसे पहले किरहिया चौराहा और खोजवा क्षेत्र के निवासियों ने बढ़ते असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक ने नगर आयुक्त वाराणसी को सार्वजनिक हित में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र से पहुंची नीतू देवी ने अपने पति की हत्या के बाद से आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत रखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया, जिससे पीड़िता को शीघ्र राहत मिल सके।
लंका क्षेत्र के माधव मार्केट कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य पूरा होने के बावजूद सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त को मामले की जांच कर जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी बीच सोनारपुरा निवासी शिप्रा बनर्जी ने अपने फ्लैट के ऊपर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को गंभीर मानते हुए विधायक ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी को तत्काल जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में विधायक के साथ कार्यालय प्रभारी शिव शरण पाठक, कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक और वैभव मिश्रा भी मौजूद रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी लोगों की समस्याओं को सुव्यवस्थित ढंग से दर्ज कराने में सहयोग किया।
जनसुनवाई के दौरान एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ कि जनता अपने निर्वाचित प्रतिनिधि से उम्मीद लेकर आती है और विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस विश्वास को कायम रखते हुए समस्याओं को त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों तक पहुँचाने का काम किया। लगातार चल रही इस पहल से लोगों में उम्मीद जगी है कि उनकी शिकायतें सिर्फ सुनी ही नहीं जाएंगी बल्कि उन पर ठोस कार्यवाही भी होगी।
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के आदेश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM