वाराणसी: काशी की जनता से सतत संवाद और समस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर आगे बढ़ाते हुए वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं। प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लगातार चली इस जनसुनवाई में विभिन्न इलाकों से पहुंचे लोगों ने व्यक्तिगत, सामूहिक और जनहित से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक श्रीवास्तव ने प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका प्रथम धर्म है और किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए परेशान नहीं होना पड़े, यही उनकी प्राथमिकता है।
छठ घाटों की सुविधाओं को लेकर उठा मुद्दा
रामनगर निवासी रितेश पाल ने रामनगर के बलुआ घाट, सिपाही घाट और कोदोपुर घाट पर छठ महापर्व के दौरान साफ़-सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि छठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर जुटते हैं, इसलिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता ज़रूरी है। इस गंभीर और जनहित के विषय पर विधायक ने नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी को तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
खेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
क्रीड़ा भारती, वाराणसी के प्रतिनिधि मंडल ने सी.एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के खेल मैदान में फुटबॉल, टेबल टेनिस, मलखंब और अन्य खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निवेदन किया। उन्होंने युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहन देने और बेहतर खेल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को तुरंत प्रभाव से प्रस्ताव की समीक्षा कर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
अवैध पेयजल कनेक्शन की शिकायत
तिलभांडेश्वर निवासी शकुंतला देवी ने बिना अनुमति किरायेदार द्वारा अवैध पेयजल कनेक्शन लेने की शिकायत रखी। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जोनल महाप्रबंधक, जलकल को जांच कर सख्त और उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
राशन कार्ड से नाम कटने की समस्या
रामनगर के नंदलाल चौहान ने परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड से कटने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी (डीसीओ), वाराणसी को तुरंत सभी नाम जोड़ने की कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया, ताकि परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी शून्य रहे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि हर समस्या, छोटी हो या बड़ी, संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निस्तारित की जाएगी। जनसुनवाई में कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक और वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: छठ महापर्व पर बरेका सूर्य सरोवर में पास वितरण हुआ प्रारंभ, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश
वाराणसी के बरेका सूर्य सरोवर में छठ महापर्व हेतु प्रवेश पास वितरण शुरू, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण हेतु व्यापक तैयारी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 07:41 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 06:19 PM
-
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में शोक
एक्टर, सिंगर और कंपोजर ऋषभ टंडन का आज सुबह दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया, मनोरंजन जगत में शोक की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Oct 2025, 06:12 PM
-
मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़
मिर्जापुर के प्रसिद्ध बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मना, श्री गोवर्धननाथ महाराज को छप्पन भोग अर्पित किया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Oct 2025, 02:10 PM
-
प्रयागराज में जगुआर कार ने बाजार में कई को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार
प्रयागराज के राजरूपपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर जगुआर कार ने बाजार में लोगों को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, आरोपी चालक गिरफ्तार।
BY : Yash Agrawal | 22 Oct 2025, 02:02 PM