वाराणसी: काशी की जनता से सतत संवाद और समस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर आगे बढ़ाते हुए वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं। प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लगातार चली इस जनसुनवाई में विभिन्न इलाकों से पहुंचे लोगों ने व्यक्तिगत, सामूहिक और जनहित से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक श्रीवास्तव ने प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका प्रथम धर्म है और किसी भी नागरिक को अपनी समस्या के समाधान के लिए परेशान नहीं होना पड़े, यही उनकी प्राथमिकता है।
छठ घाटों की सुविधाओं को लेकर उठा मुद्दा
रामनगर निवासी रितेश पाल ने रामनगर के बलुआ घाट, सिपाही घाट और कोदोपुर घाट पर छठ महापर्व के दौरान साफ़-सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम उपलब्ध कराने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि छठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर जुटते हैं, इसलिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता ज़रूरी है। इस गंभीर और जनहित के विषय पर विधायक ने नगर आयुक्त, नगर निगम वाराणसी को तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
खेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
क्रीड़ा भारती, वाराणसी के प्रतिनिधि मंडल ने सी.एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के खेल मैदान में फुटबॉल, टेबल टेनिस, मलखंब और अन्य खेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निवेदन किया। उन्होंने युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहन देने और बेहतर खेल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया। इस पर विधायक ने जिलाधिकारी, वाराणसी को तुरंत प्रभाव से प्रस्ताव की समीक्षा कर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
अवैध पेयजल कनेक्शन की शिकायत
तिलभांडेश्वर निवासी शकुंतला देवी ने बिना अनुमति किरायेदार द्वारा अवैध पेयजल कनेक्शन लेने की शिकायत रखी। विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जोनल महाप्रबंधक, जलकल को जांच कर सख्त और उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
राशन कार्ड से नाम कटने की समस्या
रामनगर के नंदलाल चौहान ने परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड से कटने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी (डीसीओ), वाराणसी को तुरंत सभी नाम जोड़ने की कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया, ताकि परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी शून्य रहे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि हर समस्या, छोटी हो या बड़ी, संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निस्तारित की जाएगी। जनसुनवाई में कुशाग्र श्रीवास्तव, रितिक और वैभव मिश्रा भी उपस्थित रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
