वाराणसी: कैन्ट विधानसभा के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने शिवाजी नगर स्थित महमूरगंज जनसंपर्क कार्यालय में नियमित जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। प्रत्येक गुरुवार की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निरंतर चली इस जनसुनवाई में आमजन की सहभागिता उल्लेखनीय रही। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए लोगों ने विद्युत, जलापूर्ति, सड़क, सीवर, सुरक्षा और प्रशासनिक शिकायतों को विस्तार से रखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने एक-एक मामले को गंभीरता से सुना और समस्याओं की प्रकृति के अनुसार संबंधित विभागों से तत्काल जवाबदेही तय की।
सबसे पहले महमूरगंज निवासी गीता देवी ने भावुक होते हुए बताया कि उनके भाई रिंकू कुमार, जो बिजली विभाग में कार्यरत थे, ड्यूटी के दौरान ट्रांसफॉर्मर से गिरकर हादसे में मौत का शिकार हो गए, लेकिन परिवार को अब तक कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एम.डी., पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को मामले की जांच कर परिवार को यथासंभव सहायता दिलाने के निर्देश जारी किए।
इसके बाद कबीर प्राकट्य स्थल, लहरतारा से आए महंत गोविंद दास जी महाराज ने शिकायत की कि परिसर में लगाई गई नई हाईमास्क लाइट आज तक चालू नहीं की गई है। विधायक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत लाइट संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में तुलसीपुर क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गली का सीवर लगातार जाम होकर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे राहगीरों और घरों में रह रहे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक, जलकल विभाग को समस्या का स्थायी समाधान तुरंत कराए जाने के आदेश दिए।
वहीं छित्तूपुर निवासी रागिनी पटेल ने जनसुनवाई में पहुंचकर विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए एसीपी, चेतगंज को मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जनता ने विधायक की सुनवाई व्यवस्था और तत्काल हस्तक्षेप को सराहा। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ अभिषेक श्रीवास्तव एवं वैभव मिश्रा भी मौजूद रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
