वाराणसी: कैन्ट विधानसभा के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने शिवाजी नगर स्थित महमूरगंज जनसंपर्क कार्यालय में नियमित जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। प्रत्येक गुरुवार की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निरंतर चली इस जनसुनवाई में आमजन की सहभागिता उल्लेखनीय रही। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए लोगों ने विद्युत, जलापूर्ति, सड़क, सीवर, सुरक्षा और प्रशासनिक शिकायतों को विस्तार से रखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने एक-एक मामले को गंभीरता से सुना और समस्याओं की प्रकृति के अनुसार संबंधित विभागों से तत्काल जवाबदेही तय की।
सबसे पहले महमूरगंज निवासी गीता देवी ने भावुक होते हुए बताया कि उनके भाई रिंकू कुमार, जो बिजली विभाग में कार्यरत थे, ड्यूटी के दौरान ट्रांसफॉर्मर से गिरकर हादसे में मौत का शिकार हो गए, लेकिन परिवार को अब तक कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई। इस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एम.डी., पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को मामले की जांच कर परिवार को यथासंभव सहायता दिलाने के निर्देश जारी किए।
इसके बाद कबीर प्राकट्य स्थल, लहरतारा से आए महंत गोविंद दास जी महाराज ने शिकायत की कि परिसर में लगाई गई नई हाईमास्क लाइट आज तक चालू नहीं की गई है। विधायक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता को तुरंत लाइट संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में तुलसीपुर क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गली का सीवर लगातार जाम होकर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे राहगीरों और घरों में रह रहे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने महाप्रबंधक, जलकल विभाग को समस्या का स्थायी समाधान तुरंत कराए जाने के आदेश दिए।
वहीं छित्तूपुर निवासी रागिनी पटेल ने जनसुनवाई में पहुंचकर विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए एसीपी, चेतगंज को मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जनता ने विधायक की सुनवाई व्यवस्था और तत्काल हस्तक्षेप को सराहा। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ अभिषेक श्रीवास्तव एवं वैभव मिश्रा भी मौजूद रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
