वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में मंगलवार को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का लोकार्पण करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद निधि से रामपुर में ₹15.50 लाख की लागत से तैयार 215 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास विधायक श्रीवास्तव ने किया। यह सड़क श्री रामजी सोनकर के आवास से लेकर श्री शंभू सिंह के आवास तक बनाई गई है।
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से की गई। वरिष्ठ नागरिक श्री गंगाराम सिंह द्वारा भूमि पूजन कराया गया, वहीं पार्षद प्रतिनिधि हर्षित सोनकर ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। शिलापट्ट का अनावरण पूर्व चेयरमैन श्रीमती आशा गुप्ता और पूर्व सभासद श्रीमती मीना सोनकर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र की हर गली और सड़क को पक्का बनाने का संकल्प लिया गया है। हमारी कोशिश है, कि विधानसभा क्षेत्र की एक भी गली कच्ची न रहे। यदि कहीं भी कोई गली अब भी कच्ची है तो नागरिक उसकी फोटो और विवरण मेरे व्हाट्सएप नंबर 9795350000 पर भेजें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।
विधायक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है और यह मोदी जी के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है।
वहीं, बिहार में प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य हैं और इसका जवाब जनता आने वाले चुनावों में जरूर देगी। उन्होंने कहा कि जनता भली-भांति देख रही है कि किस तरह देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है और कानून-व्यवस्था से लेकर बुनियादी ढांचे तक हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, नंदलाल चौहान, सृजन श्रीवास्तव, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, जितेंद्र पाण्डेय, राजकुमार सिंह, जय सिंह चौहान, रितेश पाल गौतम, रितेश राय, भैयालाल सोनकर, गोविंद मौर्य और अंकित राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वाराणसी: रामनगर-भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सांसद निधि से होने वाले विकास कार्य का किया लोकार्पण

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद निधि से बनी 215 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
मुरादाबाद: गौकशी मामले में गोमांस गायब, दस पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप
मुरादाबाद में गौकशी के आरोपियों को छोड़ने व बरामद गोमांस के गायब होने पर दस पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:32 PM
-
चंदौली: एसपी आदित्य लांग्हे ने धानापुर थाने के उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी किया सस्पेंड
चंदौली एसपी ने धानापुर थाने के एक उपनिरीक्षक और मुख्य आरक्षी को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:05 PM
-
चंदासी कोयला मंडी में 17 माह में 205 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर, 9.98 करोड़ का हुआ टैक्स वसूल
चंदौली की चंदासी कोयला मंडी में 17 माह में 205 करोड़ की टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ, जीएसटी एसआईबी ने 9.98 करोड़ टैक्स वसूला है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:03 PM
-
बाराबंकी लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेरकर किया प्रदर्शन
बाराबंकी में छात्र-एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा ने लखनऊ राजभवन पर प्रदर्शन किया, कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 05:02 PM
-
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया, उसने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Sep 2025, 04:59 PM