वाराणसी: उत्तरी ककरमत्ता की सुबह आज कुछ अलग ही रौशन थी, एक उम्मीद की रोशनी, विकास की दस्तक और जनविश्वास की खुशबू से महकती हुई। कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यहां कुल ₹28.83 लाख की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात दी। समारोह की गरिमा, उपस्थित लोगों का उत्साह और माहौल का उल्लास, सब मिलकर एक ऐसा दृश्य रच रहे थे, जिसे देखने वाले देर तक याद रखेंगे।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सबसे पहले रामजी मौर्य के आवास से सुषमा मौर्य के घर होते हुए मुन्ना केशरी के आवास तक बनने वाले 300 मीटर लंबे मार्ग का शिलान्यास किया।
इस मार्ग की अनुमानित लागत ₹17.08 लाख रखी गई है।
पारंपरिक विधि-विधान के साथ वरिष्ठ नागरिक रामजी मौर्य से भूमि-पूजन कराया गया। इसके बाद माहौल तालियों से गूंज उठा जब पार्षद प्रतिनिधि अजय बिंद के हाथों नारियल फूटा और मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल व कैलाश मौर्य ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों में उत्साह और संतोष साफ दिखाई दे रहा था। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह मार्ग उन्हें एक सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा।
इसके बाद विधायक का काफिला उत्तरी ककरमत्ता के ही दूसरे हिस्से में पहुंचा, जहां दूधनाथ मौर्य के आवास से आदर्श बाल विद्यालय होते हुए दिनेश धानी के घर तक बनने वाली 150 मीटर सड़क का शिलान्यास किया गया। इस निर्माण पर ₹11.75 लाख की राशि खर्च होगी।
शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक हरिनाथ मौर्य से कराया गया। नारियल कैलाश मौर्य के हाथों फोड़ा गया और शिलापट्ट का अनावरण सीता गुप्ता ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों में खुशी, आभार और विकास की नई उम्मीदें स्पष्ट झलक रही थीं।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, कि “कैंट विधानसभा में अब कोई भी गली कच्ची न रह जाए, यह हमारा संकल्प है। हम तेज़ रफ्तार विकास के साथ इस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। क्षेत्रवासी भी निर्माण कार्य की निगरानी करें ताकि सड़कें टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण बनें।” उनकी यह बात सुनकर उपस्थित लोगों के चेहरों पर भरोसे की चमक और उत्साह की नई लहर साफ नजर आई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर विशेष सम्मान किया। इस आत्मीयता ने कार्यक्रम में मानवीय भावनाओं की एक सुंदर परत जोड़ दी, जो जनप्रतिनिधि और जनता के रिश्ते को और मजबूत करती है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रमुख रूप से सुरेंद्र मौर्या, प्रदीप मौर्या, मनोज, मोहित मौर्या, अमित मौर्या, रामलाल मौर्या, सूरज कन्नौजिया, धनंजय मौर्य, प्रदीप, अनवर हुसैन, सूरज मौर्या, श्यामलाल मौर्या, बाबूलाल कन्नौजिया, केशरी जी, रवि केशरी, फरहान खान, मुन्ना पटेल, अशोक प्रजापति, बबलू मौर्या, शुभम पटेल, अजित पटेल, संजय पटेल, सुसमा देवी, इमरती देवी, तारा देवी, संगीता देवी, सुमित्रा देवी सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उत्तरी ककरमत्ता में 28.83 लाख से किया दो सड़कों का शिलान्यास

वाराणसी के उत्तरी ककरमत्ता में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 28.83 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।
Category: uttar pradesh varanasi development projects
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
