वाराणसी: कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को भगवानपुर, ग्रामसभा भीटी और सुल्तानपुर में कुल 91.54 लाख रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क और जल निकासी व्यवस्था की सुविधा मिलेगी।
भगवानपुर के शिव मंदिर कॉलोनी में छेदीलाल पटेल के आवास से मुन्ना के आवास तक 192 मीटर लंबी भूमिगत जल निकासी और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 28.45 लाख रुपये है। इस अवसर पर शिलान्यास पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक छेदीलाल पटेल ने किया और पार्षद अमित सिंह ‘चिंटू’ ने नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ कराया।
ग्रामसभा सुल्तानपुर में नागेंद्र मिश्रा के आवास से केशव चौबे के आवास तक 108 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत 11.21 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र नाथ यादव और कालेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से पूजन किया, जबकि प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य ने नारियल फोड़कर शुरुआत की। शिलापट्ट का अनावरण क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह और विवेक मिश्रा द्वारा किया गया।
इसके अलावा ग्रामसभा भीटी के चाणक्यपुरी कॉलोनी में उमाशंकर के आवास से राजेश के आवास तक 469 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य 51.88 लाख रुपये की लागत से होगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक प्रोफेसर शिवशंकर पांडेय ने पूजन किया और रमेश सिंह ‘टुन्ना’ ने नारियल फोड़कर शिलान्यास संपन्न कराया। शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह और प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने किया।
तीनों स्थानों पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह कार्य नागरिकों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू किए जा रहे हैं ताकि वाराणसी कैन्ट क्षेत्र की एक भी गली कच्ची न रहे। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि क्षेत्र की सभी सड़कें पक्की हों और नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि कहीं भी कोई गली कच्ची है, तो उसकी तस्वीर और विवरण मेरे व्हाट्सऐप नंबर 9795350000 पर भेजें, ताकि उस पर तुरंत कार्यवाही हो सके।”
इन कार्यक्रमों में महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, संतोष द्विवेदी, मनोज यादव, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, रितेश राय, जय सिंह, कुलदीप सेठ, गोविंद मौर्य, आलोक सिंह, गोपाल जालान, इंदु सिंह, अभय द्विवेदी, प्रमोद राजभर, आकाश सोनकर, अनिल मिश्र, देवेंद्र उपाध्याय, सुजीत कुमार डे, दीपक गुप्ता, रंगनाथ, संजय दुबे, मंटु चौबे, राजेश, किशन, संतोष कुमार पांडेय, अभिनंदन यादव, रवि सिंह, रमेश, हरिनारायण मिश्रा, राधेश्याम सिंह, सुभाष गिरी, अशोक तिवारी, पवन तिवारी, अजय सिंह, शिवपूजन उपाध्याय, हरेंद्र सिंह, कैलाश तिवारी, बेचुराम गुप्ता, गोरखनाथ गुप्ता, संतोष कुमार यादव, विजेंद्र यादव, शशांक श्रीवास्तव, विवेक पांडेय, गुड्डू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस शिलान्यास के साथ ही क्षेत्र में पक्की सड़कों और बेहतर जल निकासी व्यवस्था की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है, जिससे नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होने की उम्मीद है।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 91.54 लाख की तीन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 91.54 लाख की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिससे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।
Category: uttar pradesh varanasi development
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
