News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में छठ घाटों का विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

वाराणसी: रामनगर में छठ घाटों का  विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रामनगर में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वाराणसी/रामनगर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। छठ घाटों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कैंट क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज शनिवार को बलुआ घाट, सिपहिया घाट और कोदोपुर घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम, सिंचाई, विद्युत, जलकल, सफाई समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने घाटों की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए और कहा कि "पूजा में आने वाली माताओं और बहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह हम सभी की पहली जिम्मेदारी है।"

निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीवास्तव का कोदोपुर की सम्मानित जनता द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने उनके प्रयासों और जनउपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक ने भी जनता को आश्वस्त किया कि छठ पर्व पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को सुचारु व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश, स्वच्छता और सुरक्षित पहुंच उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

स्वच्छता, रोशनी और पानी पर विशेष जोर:
निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्देशित करते हुए बोला कि घाटों पर चूना छिड़काव, समतलीकरण और कीचड़ हटाने का कार्य समय पर पूरा किया जाए। घाटों से लेकर पहुंच मार्ग तक साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग मिले, इसके लिए अंधेरे क्षेत्रों में अतिरिक्त हाईमास्ट व एलईडी लाइटें लगाई जाएं। जलकल विभाग निरंतर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करे। विद्युत विभाग पूरे क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की गारंटी दे। नगर निगम घाटों पर नियमित रूप से कर्मचारी और सफाई टीमें तैनात रखे।

विधायक श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्यों को समयसीमा में पूरा करें।

स्थानीय जनता और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, कि "छठी मईया की पूजा आस्था, शुचिता और प्रकृति के प्रति सम्मान का पर्व है। इसमें किसी भक्त, किसी माता-बहन या परिवार को ज़रा भी परेशानी न आए, यह हमारी जिम्मेदारी है। पूजा स्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश और पानी की उपलब्धता हर हाल में दुरुस्त रखी जाए।"

अधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक रहे मौजूद:
निरीक्षण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर छठ महापर्व को सफल, सुरक्षित और दिव्य बनाने के संकल्प को दोहराया। क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता तीनों के बीच एक सकारात्मक तालमेल का दृश्य साफ नजर आया, जो आगामी पर्व पर एक अनुकरणीय व्यवस्था देने का भरोसा जगाता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS