मुरादाबाद: एक चौंकाने वाली घटना में मुरादाबाद की एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह थी, पति का कर्ज़ में डूब जाना, मकान बेचने की तैयारी और आरोपी पत्नी की उस लग्जरी लाइफस्टाइल से समझौता न करने की ज़िद, जिसकी उसे अब आदत हो चुकी थी।
33 वर्षीय रीना सिंधू और उसके प्रेमी पारितोष (34) को उत्तराखंड की कोटद्वार पुलिस ने शनिवार को बिजनौर के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 1 जून को रीना के पति रविंद्र सिंह (54) की योजना बनाकर हत्या की, शव को कार में डाल उत्तराखंड के दुगड्डा क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए।
रीना का इकबालिया बयान इस मामले की सच्चाई को न सिर्फ उजागर करता है, बल्कि रिश्तों के अंदर पनप रहे लालच और स्वार्थ की खौफनाक तस्वीर भी पेश करता है। उसने पुलिस को बताया, “रविंद्र कर्ज़ में डूब चुका था। वह मकान बेचना चाहता था जो उसने शादी के बाद मुझे गिफ्ट किया था। अगर वो मकान बेच देता, तो मैं सड़कों पर आ जाती। मैं अब साधारण जीवन नहीं जी सकती थी। मैंने पारितोष से कहा कि अगर वह मेरे पति को मार देगा, तो मैं उससे शादी कर लूंगी और 10 लाख रुपये भी दूंगी। वो मान गया।”
हत्या की पूरी साजिश 31 मई को शुरू हुई जब रविंद्र को बिजनौर बुलाया गया। रीना ने पति को प्रेमी पारितोष के घर पर शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में उसके हाथ-पैर पकड़े और पारितोष ने फावड़े से सिर व गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव को घर में एक रात रखने के बाद, अगले दिन सुबह दोनों ने उसे रविंद्र की ही कार में डालकर उत्तराखंड के दुगड्डा क्षेत्र में जंगल में फेंक दिया। 5 जून को जब लाश बरामद हुई, तो कोटद्वार पुलिस ने पहले इसे सड़क हादसा समझा, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की।
मृतक रविंद्र सिंह दिल्ली के राजौरी गार्डन का निवासी था और उसका वहां पर निजी व्यवसाय था। उसकी पहली पत्नी आशा और बेटा हर्षित दिल्ली में ही रहते हैं। करीब दो दशक पहले उसकी मुलाकात मुरादाबाद की रीना सिंधू से हुई थी, जो तब किराये पर उसके पड़ोस में रहती थी। रीना उस समय युवावस्था में थी और रविंद्र से लगभग 20 साल छोटी। बाद में दोनों ने देहरादून में लिव-इन में रहना शुरू किया और फिर शादी कर ली।
शादी के बाद रविंद्र ने रीना को मुरादाबाद के पॉश इलाके रामगंगा विहार में एक तीन मंजिला मकान गिफ्ट किया, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। इस मकान में रीना ने फिजियोथेरेपी सेंटर और एक यूनिसैक्स सैलून शुरू किया। रविंद्र बिजनेस के काम से अक्सर बाहर रहते थे और ज्यादातर समय रीना इस मकान में अकेली रहती थी।
पुलिस जांच में पता चला कि पारितोष, जो बिजनौर के नगीना का निवासी है, रीना के सेंटर पर इलाज के लिए आता था। वहीं दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। वहीं, दूसरी ओर रविंद्र के कारोबार में भारी घाटा होने लगा, जिससे वह कर्ज में डूब गए और मकान बेचने का इरादा बना लिया। इस फैसले का रीना ने कड़ा विरोध किया, क्योंकि मकान के आधे अधिकार उसके पास भी थे। उसे डर था कि अगर संपत्ति बिक गई, तो उसकी लग्जरी ज़िंदगी खत्म हो जाएगी।
रविंद्र पर पहले से एक कारोबारी द्वारा 18 लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में FIR दर्ज थी, जिसके बाद वह बीते 6 महीने से फरार चल रहे थे। इसी दौरान रीना ने हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से मिलकर उसे अंजाम दे दिया।
कोटद्वार पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले तो एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में वहां जाती और लौटती नजर आई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह कार रविंद्र की थी और उसे नोएडा में पार्क किया गया था। यही कड़ी रीना और पारितोष तक पहुंची, जिन्हें पुलिस ने नगीना से गिरफ्तार किया।
मामले का खुलासा होते ही रामगंगा विहार के लोगों में भी खलबली मच गई। इलाके में छोले-पूरी का ठेला लगाने वाले रामपाल ने बताया, “रीना कई वर्षों से इस मकान में रह रही थी। रविंद्र महीने में एक या दो बार ही आते थे। किसी को यह अंदेशा नहीं था कि उनके बीच ऐसा कुछ चल रहा है। ये बहुत चौंकाने वाली बात है।”
रीना के सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी उसकी ज़िंदगी की एक और परत खुलती है। करीब 11 हजार फॉलोअर और कई स्टाइलिश तस्वीरों से भरा प्रोफाइल इस बात का संकेत देता है कि वह एक दिखावटी और ऊंचे दर्जे की ज़िंदगी की अभ्यस्त हो चुकी थी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और हत्या के पीछे की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। यह मामला न सिर्फ एक सनसनीखेज अपराध है, बल्कि यह भी दिखाता है कि लालच, धोखा और धोखाधड़ी जब रिश्तों पर हावी हो जाएं, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है।
मुरादाबाद: फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद में फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, जिसकी वजह कर्ज़ में डूबा पति और पत्नी की लग्जरी लाइफस्टाइल की चाहत थी।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
