वाराणसी: बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी एक बार फिर भक्ति की अखंड ज्योति से आलोकित हो उठी है। अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा के साक्षी बनते हुए, विश्वविख्यात संत और रामकथा मर्मज्ञ मुरारी बापू शनिवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धाभाव से उपस्थित हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने विधिविधान से बाबा का पूजन-अर्चन किया और काशीवासियों के साथ ही देश-विदेश से आए रामभक्तों के कल्याण की कामना की।
संत मुरारी बापू की 958वीं रामकथा का भव्य आयोजन काशी में सिगरा स्थित अत्याधुनिक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आरंभ हुआ। यह रामकथा ‘मानस सिंदूर’ शीर्षक से जानी जाएगी, जो 14 जून से 22 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से गूंजेगी। आज यानी शनिवार को शाम 4 बजे इस कथा का शुभारंभ होगा। यह कथा, हाल ही में चर्चा में रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरणा लेकर देश के वीर सपूतों और मातृभूमि को समर्पित की गई है।
संत मुरारी बापू, जिन्हें तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के ज्ञाता और प्रेममय वक्ता के रूप में विश्वभर में श्रद्धा के साथ सुना जाता है, न केवल रामकथा को आध्यात्मिक रूप से प्रस्तुत करते हैं, बल्कि अपने भाषणों में भारतीय संस्कृति, समाज और परंपराओं का भी संतुलित और मार्मिक चित्रण करते हैं। बापू का कहना है कि "रामकथा केवल कथा नहीं, यह आत्मा की यात्रा है, जहां मानस का हर चौपाई सिंदूर बनकर जीवन को उज्ज्वल करता है।"
कथा का आयोजन सेठ दीनदयाल जालान सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसमें आयोजकों ने भक्तों की सेवा के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई है। कथा स्थल पर 'प्रभु प्रसाद' नाम से एक विशाल खुला भंडारा रोज़ाना संचालित किया जाएगा, जहां भक्तगण निशुल्क प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।
यह भी उल्लेखनीय है कि यह कथा यूट्यूब के माध्यम से 170 देशों में सजीव प्रसारित की जा रही है, जिससे भारत के बाहर बसे रामभक्त भी इस दिव्य आयोजन से जुड़ सकें।
कथा में देश के कोने-कोने से और विदेशों से हजारों श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक ऐसा आध्यात्मिक संगम है, जो समय और सीमाओं से परे जाकर मानवता को रामकथा के रंग में रंगने का कार्य कर रहा है।
काशी, जो स्वयं भगवान शिव की नगरी है, जहां मोक्षदायिनी गंगा बहती है, जहां हर पत्थर में अध्यात्म बसा है, वहां रामकथा का स्वर गूंजना कोई साधारण बात नहीं। इस पवित्र धाम में जब संत मुरारी बापू अपने दिव्य वचनों से रामकथा का अमृत बरसाते हैं, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं शिव भी ध्यानमग्न होकर श्रीराम के गुणों का श्रवण कर रहे हों।
इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि काशी न केवल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, बल्कि यह भक्ति, अध्यात्म और सनातन परंपरा की अक्षुण्ण धरा है, जहां से निकलने वाली हर आध्यात्मिक ध्वनि पूरे विश्व को दिशा देती है।
सच्चे अर्थों में, यह आयोजन उस भक्ति की पुनःस्थापना है, जो आत्मा को निर्भय, निष्कलंक और निर्मल बना देती है। जब तक काशी में रामकथा गूंजती रहेगी, तब तक धर्म, करुणा और प्रेम की ज्योति अखंड जलती रहेगी।
वाराणसी: मुरारी बापू ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, रामकथा मानस सिंदूर का आज शाम से होगा शुभारंभ

विश्वविख्यात संत मुरारी बापू ने काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'मानस सिंदूर' नामक रामकथा का भव्य शुभारंभ किया, जो 14 से 22 जून तक चलेगी।
Category: religion uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: आईआईटी बीएचयू में भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
आईआईटी बीएचयू वाराणसी में दो दिवसीय भारत इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 विचारों को प्रोत्साहित करते हुए संपन्न हुआ।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 12:45 PM
-
वाराणसी: रामनगर-सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, फर्जी IAS सहित 3 पर FIR
अंबेडकर नगर की युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगे गए, फर्जी आईएएस अधिकारी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:49 PM
-
वाराणसी: प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा तीन घंटे कमरे में रही बंद, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
वाराणसी के एक प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रा को तीन घंटे तक कमरे में बंद किया गया, परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 12:28 AM
-
वाराणसी: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की प्रभुजनों की सेवा, वृद्धजनों को कराया भोजन
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपना घर आश्रम में 600 से अधिक वृद्धजनों को भोजन कराया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:31 PM
-
वाराणसी: BHU के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार और साथियों में शोक की लहर
वाराणसी में BHU के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र ने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Sep 2025, 07:06 PM