News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बलिया में भीषण सड़क हादसा, काशी दर्शन जा रहे दो की मौत, पांच गंभीर घायल

बलिया में भीषण सड़क हादसा, काशी दर्शन जा रहे दो की मौत, पांच गंभीर घायल

बलिया में भीषण सड़क हादसे में काशी दर्शन जा रहे मुजफ्फरपुर के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए।

बलिया/बिहार: राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 पर बैरिया–मांझी मार्ग के छोटका प्लाट गांव के पास बृहस्पतिवार की तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से कार के तेज रफ्तार में भिड़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ, जब कार सवार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने वाराणसी जा रहे थे।

सुबह की खामोशी को चीरते हुए कार की जोरदार टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन का अगला हिस्सा दो हिस्सों में बंट गया। कार चालक आशु सिंह (32) और 11 वर्षीय अर्थी घोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अर्थी की मां रिया घोष (30), रोशन कुमार (23), केशव (21), नेहा रॉय (28) और शौकत अली (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

चांद दियर चौकी की पुलिस टीम कुछ ही देर में फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया और तत्काल सीएचसी सोनबरसा भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चालक आशु सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने मासूम अर्थी घोष को भी मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। रिया घोष, जो स्वयं गंभीर रूप से घायल हैं, बेटे की मौत की खबर से अनजान थीं। होश में आते ही वह बेटे के बारे में पूछतीं और फिर सदमे से बेहोश हो जातीं। यह दृश्य अस्पताल के कर्मचारियों और परिजनों को भी विचलित कर रहा है। बताया गया कि रिया मुजफ्फरपुर की एक आर्केस्ट्रा पार्टी से जुड़ी हैं और अपने बेटे व अन्य साथियों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकली थीं।

बैरिया थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि “पांच घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, चालक और किशोर की मौत हो चुकी है। परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहन अक्सर बिना संकेतक लगाए सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रेलरों की अनियंत्रित पार्किंग पर तुरंत रोक लगाई जाए और रात में गश्त बढ़ाई जाए।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन की आस में घर से निकला परिवार मौत और मातम से घिर गया। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा की अनदेखी को उजागर करता है, बल्कि प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि समय रहते कड़े कदम न उठाए गए तो ऐसे हादसे फिर किसी परिवार की खुशियां छीन सकते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS