वाराणसी के जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा परिसर स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण (एमसीएच) विंग में सोमवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। अस्पताल में जन्मे दो घंटे के नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया। एंबुलेंस का इंतजार करते हुए बच्चे और उसकी मां को अस्पताल के गेट पर व्हीलचेयर पर बैठा दिया गया। नवजात को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था और उसकी मां ममता उसे गोद में लेकर करीब 40 मिनट तक गेट पर बैठी रही। इसके बाद 102 नंबर की एंबुलेंस पहुंची और उन्हें बीएचयू भेजा गया।
एमसीएच विंग की स्थापना इस उद्देश्य से की गई थी कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को एक ही स्थान पर बेहतर जांच और इलाज की सुविधा मिल सके। सोमवार सुबह लगभग 10 बजकर 5 मिनट पर 30 वर्षीय ममता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद ही नवजात को सांस लेने में कठिनाई हुई। डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर करने की सलाह दी। परिवार ने पहले आर्थिक कारणों से इलाज वहां कराने में असमर्थता जताई, लेकिन डॉक्टरों के समझाने पर वे राजी हो गए।
समस्या यह थी कि एंबुलेंस आने से पहले ही मां और नवजात को गेट पर व्हीलचेयर पर बैठा दिया गया। विशेषज्ञों के अनुसार नवजात शिशुओं को संक्रमण का अधिक खतरा होता है और ऐसी स्थिति में उन्हें सुरक्षित वातावरण में ही रखा जाना चाहिए था। करीब 10 बजकर 45 मिनट पर एंबुलेंस पहुंची, जिसके बाद परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बच्चे को एंबुलेंस में लेकर बीएचयू रवाना हुए।
इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एमसीएच विंग के हॉस्पिटल मैनेजर प्रितेश सिंह ने कहा कि यह घटना गंभीर है और इसकी जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने भी कहा कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस आने से पहले वार्ड से बाहर नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने बताया कि एमसीएच प्रशासन से जवाब तलब किया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई होगी।
जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा के एमसीएच विंग में रोजाना लगभग 300 से अधिक महिलाएं ओपीडी में आती हैं और औसतन 10 डिलीवरी होती हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने के बावजूद इस तरह की लापरवाही ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर चिंता पैदा की है।
वाराणसी: नवजात को सांस लेने में दिक्कत अस्पताल गेट पर मां संग 40 मिनट इंतजार

वाराणसी के महिला अस्पताल में नवजात को सांस की दिक्कत पर बीएचयू रेफर किया गया, पर मां संग उसे 40 मिनट तक गेट पर एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा, यह गंभीर लापरवाही है।
Category: uttar pradesh varanasi health negligence
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
