News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

चंदौली: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फांसी पर लटका मिला शव

चंदौली: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फांसी पर लटका मिला शव

चंदौली के मुगलसराय में दो माह पहले ब्याही नवविवाहिता का शव फांसी पर मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के मैनाताली मोहल्ले में बुधवार को एक नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मृतका की पहचान 21 वर्षीय कोमल सिंह के रूप में हुई, जो बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली थी। कोमल का शव उसके कमरे में प्रेस की तार के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खोला।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के कुछ देर पहले तक कोमल ने अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी। यह कॉल उसके पति रोहित सिंह के मोबाइल से की गई थी। बातचीत के बाद रोहित किसी कार्यवश घर से बाहर चला गया था।

सूत्रों के अनुसार, कोमल की शादी मात्र दो महीने पहले छपरा निवासी रोहित सिंह से हुई थी। रोहित का पीडीडीयू नगर के मैनाताली में भी एक मकान है, जहां वह पत्नी के साथ रहता था। पेशे से रोहित डीडीयू जंक्शन पर वेंडरिंग का काम करता है। यह उसकी दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी शादी के कुछ ही दिनों बाद जेवर-आभूषण लेकर घर छोड़कर चली गई थी।

बुधवार की सुबह रोहित ने कोमल को तैयार रहने और घर आने के बाद वाराणसी घूमने चलने की बात कही थी। पत्नी ने भी इस पर सहमति जताई थी। लेकिन कुछ देर बाद जब रोहित वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर उसने देखा कि कोमल का शव छत के हुक पर लटक रहा है।

सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS