लखनऊ: छठ महापर्व के समापन के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 20 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों से लखनऊ, गोरखपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख रूटों पर यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश ट्रेनें गोरखपुर होते हुए गुजरेंगी, जिससे पूर्वांचल और बिहार से आने वाले यात्रियों को यात्रा में आराम मिलेगा।
विशेष रूप से सहरसा से दिल्ली लौटने वालों के लिए लगातार तीन दिन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन (05511/05512) 7 नवम्बर को सहरसा से रवाना होकर 8 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (05513/05514) 8 नवम्बर को रवाना होगी और 9 नवम्बर को आनंद विहार पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन (05517/05518) 9 नवम्बर को रवाना होगी और 10 नवम्बर को दिल्ली पहुंचेगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल सहित प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। गोरखपुर से ये ट्रेनें रात 8 से 9 बजे के बीच गुजरेंगी।
छपरा से दिल्ली और मुंबई रूट पर भी सुविधा दी जा रही है। छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (05089/05090) 6 नवम्बर को चलेगी और 7 नवम्बर को वापसी होगी। इसके अलावा 7 नवम्बर को छपरा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी स्पेशल ट्रेन (05587/05588) रवाना होगी। यह ट्रेन भी गोरखपुर और लखनऊ होते हुए जाएगी, जिससे मुंबई लौटने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने 6 नवम्बर को 13 अलग-अलग रूटों पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, पुणे, मुंबई, बहराइच, कोलकाता और डिब्रूगढ़ तक ट्रेनें शामिल हैं। प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में शामिल हैं:
01416 गोरखपुर–पुणे स्पेशल, शाम 5.30 बजे रवाना, लखनऊ और कानपुर होकर जाएगी।
01080 गोरखपुर–सीएसएमटी मुंबई स्पेशल, दोपहर 2.30 बजे चलेगी।
05131 गोरखपुर–बहराइच स्पेशल, सुबह 5.25 बजे रवाना, आनंदनगर और गोंडा होकर जाएगी।
05060 लालकुआं–कोलकाता स्पेशल, गोरखपुर होते हुए चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को सीट और टिकट की समस्या न हो। लखनऊ और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर छठ पर्व
लखनऊ: छठ पर्व के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए 20 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

छठ महापर्व के समापन के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ, गोरखपुर व आसपास के यात्रियों के लिए 20 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
Category: uttar pradesh transport railway
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
