वाराणसी:.बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एयर इंडिया की एक फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे यात्री के बैग से एलएमजी (लाइट मशीन गन) का बट बरामद हुआ। अचानक हुई इस बरामदगी ने एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ निवासी अंकित कुमार राय एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2462 से मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने वाले थे। वे नियमित प्रक्रिया के तहत सुरक्षा जांच से गुजर रहे थे। इसी दौरान सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों को उनके बैग में संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी का संदेह हुआ। जब बैग की गहन जांच की गई तो उसमें से एलएमजी का बट बरामद हुआ।
इस गंभीर मामले के सामने आते ही सीआईएसएफ ने यात्री को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद औपचारिक कार्रवाई के तहत उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार का यह हिस्सा यात्री तक कैसे पहुंचा और इसे लेकर उनकी क्या मंशा थी।
एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्री से लगातार पूछताछ की जा रही है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या इसमें किसी बड़े नेटवर्क की संलिप्तता है या फिर यह लापरवाही का परिणाम है।
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और एजेंसियां अब भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए और सख्ती बरतने पर जोर दे रही हैं।
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एलएमजी का मिला बट, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से लाइट मशीन गन का बट बरामद होने से सुरक्षा में हड़कंप मच गया है।
Category: uttar pradesh varanasi security
LATEST NEWS
-
NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया, चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 08:17 PM
-
भदोही: आरक्षी पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप, चार पर मुकदमा दर्ज
भदोही के आरक्षी हारिश वासे खान पर शादी का झांसा दे दहेज मांगने और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का गंभीर मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 08:03 PM
-
चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल
चंदौली में स्वतंत्रता दिवस से पहले डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने 11 किलो चांदी और ₹35000 के साथ एक युवक को पकड़ा, आयकर विभाग को सौंपा मामला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:51 PM
-
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एलएमजी का मिला बट, पुलिस कर रही जांच
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से लाइट मशीन गन का बट बरामद होने से सुरक्षा में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:49 PM
-
आजमगढ़: दबंगों ने गिराया भाजपा नेता का घर, वीडियो वायरल होने से बवाल
आजमगढ़ में भाजपा नेता के घर को दबंगों ने भूमाफिया विवाद में गिराया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Aug 2025, 06:47 PM