प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंचे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई मंत्री मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव और डीजीपी भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का भी जोरदार स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होटल ताज के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे, मिंट हाउस और नदेसर इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर ओर भगवा रंग के झंडे और पोस्टर दिखाई दे रहे थे। ढोल नगाड़ों की गूंज और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
होटल ताज पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। कार से हाथ हिलाकर उन्होंने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर मोदी मोदी के नारे गूंजते रहे और होटल परिसर पूरी तरह उत्साह और जोश से भर गया। भाजपा नेताओं ने भी जोरदार स्वागत कर माहौल को और जीवंत बना दिया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। इस दौरान जीएसटी सुधार जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा की संभावना है। वहीं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों, आईबी, एलआईयू और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। कई मार्गों को जीरो जोन घोषित किया गया है और बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यास बाग में वाहनों को रोका गया। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक हर जगह सुरक्षा का घेरा सख्त किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे ने पूरे शहर को एक उत्सव जैसा रूप दे दिया है। सुबह से ही काशी में उमंग और उल्लास का माहौल रहा। हर ओर लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े दिखाई दिए और पूरे शहर में भगवामय दृश्य देखने को मिला।
प्रधानमंत्री मोदी का 52वां काशी दौरा, भव्य स्वागत के साथ शहर में प्रवेश

प्रधानमंत्री मोदी 52वीं बार काशी पहुंचे, राज्यपाल, सीएम और मॉरीशस पीएम का किया गया भव्य स्वागत, उत्साहित भीड़ ने बढ़ाई शोभा।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
आईआईटी बीएचयू और एनएमसीजी की मदद से नदियों का होगा वैज्ञानिक पुनर्जीवन
वाराणसी में असि व वरुणा नदियों का 112 करोड़ की लागत से 'एक जनपद एक नदी' परियोजना के तहत पुनरोद्धार होगा, 6 साल में पूरा होगा।
BY : Garima Mishra | 11 Sep 2025, 02:32 PM
-
पीएम मोदी ने वाराणसी में भारत-मॉरीशस संबंधों को परिवार समान बताया
वाराणसी में भारत-मॉरीशस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने संबंधों को परिवार की तरह बताया और आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
BY : Garima Mishra | 11 Sep 2025, 01:54 PM
-
चंदौली मेडिकल कॉलेज में स्तन कैंसर की जटिल शल्यक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न मरीजों को मिली राहत
चंदौली के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज ने स्तन कैंसर की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की, जिससे स्थानीय कैंसर रोगियों को अब यहीं उपचार मिलेगा।
BY : Garima Mishra | 11 Sep 2025, 12:33 PM
-
चंदौली की छात्राओं को मिलेगा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, नवरात्र से होगी शुरुआत
चंदौली के परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं को नवरात्र से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Sep 2025, 12:29 PM
-
आईआईटी बीएचयू ने एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में इंजीनियरिंग वर्ग में टॉप 10 में बनाई जगह
आईआईटी बीएचयू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ 2025 इंजीनियरिंग रैंकिंग में लगातार दूसरे साल दसवां स्थान हासिल किया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Sep 2025, 12:24 PM