प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंचे। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई मंत्री मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य सचिव और डीजीपी भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का भी जोरदार स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होटल ताज के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पुलिस लाइन चौराहे, मिंट हाउस और नदेसर इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हर ओर भगवा रंग के झंडे और पोस्टर दिखाई दे रहे थे। ढोल नगाड़ों की गूंज और हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया।
होटल ताज पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। कार से हाथ हिलाकर उन्होंने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर मोदी मोदी के नारे गूंजते रहे और होटल परिसर पूरी तरह उत्साह और जोश से भर गया। भाजपा नेताओं ने भी जोरदार स्वागत कर माहौल को और जीवंत बना दिया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। इस दौरान जीएसटी सुधार जैसे विषयों को लेकर भी चर्चा की संभावना है। वहीं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों, आईबी, एलआईयू और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। कई मार्गों को जीरो जोन घोषित किया गया है और बड़ागांव थाना क्षेत्र के व्यास बाग में वाहनों को रोका गया। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक हर जगह सुरक्षा का घेरा सख्त किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे ने पूरे शहर को एक उत्सव जैसा रूप दे दिया है। सुबह से ही काशी में उमंग और उल्लास का माहौल रहा। हर ओर लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़े दिखाई दिए और पूरे शहर में भगवामय दृश्य देखने को मिला।
प्रधानमंत्री मोदी का 52वां काशी दौरा, भव्य स्वागत के साथ शहर में प्रवेश

प्रधानमंत्री मोदी 52वीं बार काशी पहुंचे, राज्यपाल, सीएम और मॉरीशस पीएम का किया गया भव्य स्वागत, उत्साहित भीड़ ने बढ़ाई शोभा।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
