वाराणसी: रामनगर/ पूरे देश में प्रधानमंत्री और काशी के सांसद आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में वार्ड नंबर 13 रामपुर, रामनगर में लोकप्रिय पार्षद श्री लल्लन जी के आवास पर विशेष आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे केवल जन्मदिन समारोह ही नहीं बल्कि जनसमर्पण और सेवा भाव के उत्सव के रूप में मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही रंग-बिरंगी सजावट और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सभी अतिथियों ने देश की प्रगति और विकास की दिशा में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने एक स्वर से दीर्घायु और निरंतर सफलता की कामना की।
इस समारोह में नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुश्री आशा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी और पूर्वांचल के विकास में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और गंगा नदी के पुनर्जीवन जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व पहल की है। वहीं पूर्व सभासद श्रीमती मीना देवी ने उनके सादगीपूर्ण जीवन और राष्ट्र सेवा के संकल्प को प्रेरणा स्रोत बताया।
समारोह में श्री अशोक जयसवाल, डॉ. अनुपम गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राजेंद्र शंकर पटेल, मंडल महामंत्री जितेंद्र पांडे, रितेश पाल गौतम, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंडल मंत्री भैयालाल सोनकर, सुनील श्रीवास्तव, ललित सिंह, अंकित राय, ऋषभ श्रीवास्तव, विवेक पटेल, दिलीप सोनकर, शिवम तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, नर्सिंग मौर्या और सुरेन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला और उन्हें आधुनिक भारत का निर्माणकर्ता बताया।
पार्षद श्री लल्लन जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर केवल जन्मदिन का उत्सव नहीं बल्कि "सेवा और समर्पण" का पर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है और उनकी कार्यशैली ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाया है।
आयोजन के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर सामूहिक संकल्प लिया कि वे समाज सेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केक काटकर और मिठाई वितरित कर उत्सव का समापन किया।
वाराणसी: रामनगर/पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर बड़े ही हर्षौल्लास से मना, प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन वाराणसी के रामनगर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/ PM मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जांच और दवा का हुआ वितरण
रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 08:35 PM
-
वाराणसी: रामनगर-PM मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, 61 लोगों ने किया महादान
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर रामनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 61 लोगों ने मानवता की सेवा में रक्तदान किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 08:24 PM
-
वाराणसी: रामनगर/पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर बड़े ही हर्षौल्लास से मना, प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन वाराणसी के रामनगर में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 06:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर दुर्गा पूजा में डिजिटल दान और बेटी बचाओ का संदेश, समिति का ऐतिहासिक फैसला
रामनगर दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष यूपीआई से दान और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को जोड़ने का अनूठा निर्णय लिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Sep 2025, 06:39 PM
-
बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली
बलिया के रसड़ा में मंगलवार देर रात ड्यूटी जा रहे पुलिस जवान राहुल यादव की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:36 PM