News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन

वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन

वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।

वाराणसी: रामनगर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार, 20 सितंबर 2025 को वाराणसी के रामनगर मण्डल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नमो युवा मैराथन का आयोजन हुआ, साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक भी संपन्न हुई। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का भारी उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नमो युवा मैराथन से हुई, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के साथ मनाने के संकल्प को लेकर युवा धावक ऊर्जा और जोश से भरे दिखाई दिए। आयोजन समिति की ओर से दौड़ के प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया।

इसके बाद मंडल कार्यालय पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप में महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और सेवा भाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री का जीवन समर्पण और सेवा की मिसाल है। हमें उनके विचारों और कार्यशैली से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज की जरूरतों को पूरा करने और सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है।

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब, किसान और युवा वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इस दौरान महामंत्री जितेंद्र पांडे, रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह और मनोज यादव सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष विनोद पटेल, कंचन निषाद, अनिरुद्ध कन्नौजिया, गौरव गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्रा, भैयालाल सोनकर, मंजू देवी, इंदू देवी, रितेश राय, जय सिंह चौहान, राजेश गुप्ता, अविनाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, छेदी सेठ, विवेक पटेल, बृजेश बारी और शहजादे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और एकजुटता देखने को मिली। रामनगर मंडल में आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के प्रति समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि समाज सेवा और संगठन की मजबूती का भी सशक्त संदेश लेकर आया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS