News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

पीएम मोदी ने वाराणसी में भारत-मॉरीशस संबंधों को परिवार समान बताया

वाराणसी में भारत-मॉरीशस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने संबंधों को परिवार की तरह बताया और आर्थिक पैकेज की घोषणा की।

वाराणसी में आयोजित भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को सिर्फ साझेदारी तक सीमित न मानते हुए उन्हें परिवार की तरह बताया। ताज होटल में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने याद किया कि मार्च में उन्हें मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था और उसी समय दोनों देशों के रिश्तों को उन्नत रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बैठक में द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद से मुक्ति और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इस प्रक्रिया में मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। मोदी ने जोर दिया कि मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक भागीदार होना भारत के लिए गर्व की बात है।

इस बैठक में भारत ने मॉरीशस के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिसका उद्देश्य वहां के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है। इसके साथ ही भारत ने 500 बिस्तरों वाले आयुष उत्कृष्टता केंद्र को सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय अस्पताल में बनाने में सहयोग देने का फैसला किया है। इसके अलावा पशु चिकित्सा स्कूल और पशु अस्पताल के निर्माण में भी भारत अपनी भूमिका निभाएगा।

मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र, एसएसआर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एटीसी टावर, राजमार्गों और रिंग रोड के विस्तार जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पैकेज किसी प्रकार की सहायता नहीं बल्कि हमारे साझा भविष्य में निवेश है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष मॉरीशस में हुए डिजिटल लेनदेन से जुड़े बदलावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल वहां UPI और RuPay कार्ड की शुरुआत की गई थी। अब भारत स्थानीय मुद्रा में व्यापार को सक्षम बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाएगा, जिससे दोनों देशों के आर्थिक संबंध और गहरे होंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS