वाराणसी: शनिवार को काशी और देश दोनों के लिए गौरव का दिन रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से खजुराहो के लिए नई वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ऐतिहासिक मौके पर ट्रेन का संचालन महिला लोको पायलट सुष्मिता ने किया, जिन्होंने 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 464 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर कई रिकॉर्ड स्थापित किए।
सुष्मिता प्रयागराज डिवीजन में तैनात हैं और अब तक दिल्ली और आगरा तक की वंदेभारत ट्रेन चला चुकी हैं। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही वे तीन वंदेभारत ट्रेन चलाने वाली महिला लोको पायलट बन गई हैं। सुष्मिता की काशी से शादी होने और प्रयागराज में तैनाती होने की वजह से उन्हें इस विशेष अवसर पर बनारस-खजुराहो रूट के लिए चुना गया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सुष्मिता ने पूरी ट्रेन को सुरक्षित और समय पर खजुराहो जंक्शन तक पहुँचाया।
सुष्मिता ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि उन्हें यह ट्रेन चलाने का अवसर मिलना बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पहले दो वंदेभारत ट्रेनें उन्होंने चला चुकी हैं, और अब इस नई ट्रेन को चलाना उनके लिए बेहद खास है। उनके अनुसार इस रूट के लिए उन्हें बनारस में चार दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था और ट्रेन संचालन की जानकारी प्रयागराज से ही प्राप्त हुई थी।
प्रयागराज डिवीजन के लोको पायलट मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुष्मिता और उनकी टीम ने ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी मेहनत और दक्षता के साथ की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए महिला पायलट की भूमिका को सराहा।
इस दिन ने न केवल काशी के लिए गर्व का क्षण पेश किया, बल्कि देश में महिला पायलटों के योगदान और रेलवे की आधुनिकता का भी प्रतीक बनकर सामने आया।
वाराणसी: पीएम मोदी ने नई वंदेभारत को दिखाई हरी झंडी, महिला पायलट ने रचा इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से खजुराहो के लिए नई वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई, महिला लोको पायलट सुष्मिता ने ट्रेन का संचालन कर इतिहास रचा।
Category: uttar pradesh varanasi transport
LATEST NEWS
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
-
वाराणसी में घना कोहरा, लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात बाधित, उड़ानें रद्द
वाराणसी में घने कोहरे से लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात प्रभावित, कई उड़ानें निरस्त और घंटों देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 11:47 AM
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
