वाराणसी में गुरुवार को एक खास आयोजन देखने को मिला जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी श्रीमती वीणा राम गुलाम के सम्मान में ताज होटल में मध्याह्न भोज का आयोजन किया। इस भोज में मेहमानों के लिए बनारसी जायके का खास इंतजाम किया गया था। परोसे गए व्यंजनों में स्थानीय स्वाद और भारतीय परंपरा का गहरा मेल नजर आया, जिसने विदेशी मेहमानों को खूब प्रभावित किया।
मेनू की शुरुआत भुने भुट्टे और पुदीना से तैयार हल्के मसालेदार सूप से हुई। इसके बाद टिक्की टमाटर चाट पेश की गई जिसमें मसालेदार टमाटर मैश के ऊपर कुरकुरी आलू पैटी रखी गई थी। रागी दही बड़ा, मीठे मसाले वाली दही की चटनी में भिगोया गया था। पनीर लौंग लता में मखमली टमाटर अखरोट की ग्रेवी में पकाया गया भरवा पनीर मेहमानों की प्लेटों की शोभा बढ़ा रहा था।
खानपान की विविधता में बनारसी कढ़ी पकौड़ी भी शामिल थी, जिसे छाछ और अजवाइन के स्वाद के साथ तला हुआ पकौड़ा डालकर तैयार किया गया था। आलू कुटी मिर्च का तीखा जायका, तुवर दाल में तड़का, और दम बिरयानी में केसर सुगंधित बासमती चावल ने मेहमानों को बनारसी रसोई का समृद्ध अनुभव कराया। साथ ही मिश्रित भारतीय रोटियां भी परोसी गईं।
भोज का मीठा हिस्सा भी उतना ही आकर्षक था। लाल पेड़ा, जलेबी रबड़ी और अन्य पारंपरिक मिठाइयों ने विदेशी मेहमानों का मन मोह लिया। अंत में बनारसी पान, जिसमें गुलाब गुलकंद, सौंफ और खजूर का स्वाद शामिल था, ने भोज को यादगार बना दिया। साथ ही चाय, कॉफी और कश्मीरी कहवा ने भी मेहमानों को अलग अनुभव दिया।
भोज का यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि इसने भारतीय मेहमाननवाजी और बनारसी संस्कृति का जीवंत परिचय कराया। तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बनारसी जायके की इस प्रस्तुति को खूब सराहा। यात्रा के अंतिम दिन भी उन्होंने इस स्वाद की चर्चा की, जिससे साफ जाहिर हुआ कि बनारसी खानपान ने उनके प्रवास को और भी यादगार बना दिया।
वाराणसी में पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को दिया बनारसी जायके का भोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के पीएम व उनकी पत्नी को बनारसी व्यंजनों का विशेष भोज दिया, स्थानीय स्वाद ने मेहमानों को खूब लुभाया।
Category: national news varanasi diplomacy
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
