News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर-बनौली में PM मोदी के रैली की तैयारियां तेज, विधायक ने की बैठक

वाराणसी: रामनगर-बनौली में PM मोदी के रैली की तैयारियां तेज, विधायक ने की बैठक

रामनगर के बनौली में 2 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की।

वाराणसी: रामनगर/आगामी 2 अगस्त को बनौली में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को लेकर रामनगर मंडल में तैयारियों का दौर तेज हो गया है। सोमवार को स्थानीय मंडल कार्यालय पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा को अभूतपूर्व बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे और इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाएं। विधायक ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे प्रधानमंत्री बनौली की धरती पर आ रहे हैं। रामनगर का हर कार्यकर्ता रैली में भागीदारी सुनिश्चित करेगा और आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।”

बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने रैली को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की।

बैठक में उपस्थित अनुपम गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है, और यही कारण है कि आम जनमानस मोदी जी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि रैली में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।

नंदलाल चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और गांव-गांव में जाकर लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है।

जितेंद्र पांडे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक सिपाही इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं।

राजकुमार सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता और संगठनात्मक ताकत ही इस रैली को जनसैलाब में बदल देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत रामनगर मंडल की ओर से अद्वितीय होगा।

सृजन श्रीवास्तव ने आह्वान किया कि यह अवसर केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभावनाओं का उत्सव है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में लोगों को लेकर रैली में पहुंचें।

अजय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा कि "हर गली, हर मोहल्ले में जाकर हम जनता को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।"

इस बैठक में अमित सिंह चिंटू, मनोज यादव, मनोज मौर्य, विनोद पटेल, कंचन निषाद, राघवेंद्र मिश्र, जयसिंह चौहान, मंजू देवी, इंदु देवी, संजय दुबे, भैयालाल सोनकर, राजेश गुप्ता, कुलदीप सेठ, रितेश राय, दीपक चौहान, आलोक कन्नौजिया, आलोक सिंह, विशाल, टीटू, छोटू पॉल, प्रभुनाथ गुप्ता, प्रमोद राजभर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि रामनगर से बनौली तक मोदी जी की जनसभा को जनसैलाब में बदला जाएगा और भाजपा की संगठनात्मक ताकत को एक बार फिर मैदान में उतारते हुए देश और नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS