News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा, चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा, चार वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं, जहां वे चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और कई सौगातें देंगे।

वाराणसी: शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरान वह बनारस को कई सौगातें देंगे, जिनमें चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ शामिल है। इनमें एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी, जो काशी की आठवीं वंदे भारत ट्रेन होगी। प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम बिहार के भभुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी पहुंचेंगे और बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके एयरपोर्ट से बरेका तक मिनी रोड शो करने की संभावना जताई जा रही है। इस मार्ग पर छह जगह स्वागत की तैयारी की गई है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम में रोड शो का उल्लेख नहीं है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रूट का निरीक्षण कर लिया है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद का समय रिजर्व रखा गया है, जिससे संभावना है कि वे देर रात काशी की गलियों में भ्रमण या रोप-वे प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर सकते हैं। एसपीजी की टीम ने सभी संभावित स्थानों का जायजा ले लिया है।

शनिवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इन ट्रेनों में वाराणसी से खजुराहो जाने वाली ट्रेन के अलावा तीन अन्य रूट शामिल हैं — लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजाबाद से दिल्ली, और एरनाकुलम से बेंगलुरु।

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह ट्रेन तीन प्रमुख तीर्थस्थलों — काशी, विंध्याचल और चित्रकूट — को एक साथ जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा। आठ कोच वाली इस आधुनिक ट्रेन में सात चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव कोच शामिल होगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विकास योजनाओं के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वाराणसी को आठवीं वंदे भारत ट्रेन मिलने से शहर के साथ-साथ आसपास के जिलों के यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक रेल सेवा का लाभ मिलेगा। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS