वाराणसी: काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम ने इस अवसर को विशेष बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। नगर निगम पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इस स्तर की जन उपयोगी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहा है। मेयर अशोक तिवारी ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को 111 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात काशीवासियों को दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री के सम्मान में नगर निगम मुख्यालय पर 75 किलो का केक भी काटा जाएगा।
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि यह आयोजन वाराणसी के लिए ऐतिहासिक होगा। आठ जोन और पांच विधानसभाओं में फैली योजनाओं के तहत जनता को सीधे सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए यह तय किया गया है कि एक ही दिन में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों कार्य होंगे।
उन्होंने बताया कि 63.76 करोड़ रुपये की लागत से 65.68 किलोमीटर लंबाई की 383 सड़कों का निर्माण, मरम्मत, चौका और जलनिकासी का काम कराया जाएगा। इससे शहर के कई पुराने इलाकों में यातायात सुगम होगा और बरसात में जलभराव की समस्या से भी काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही प्राइमरी कलेक्शन के लिए 1.53 करोड़ की लागत से आठ ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।
जन सुविधाओं के विस्तार में स्वच्छता और आवासीय व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया गया है। मेयर ने बताया कि शहर के 75 पुराने कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार कार्य 1.18 करोड़ रुपये से किया जाएगा। साथ ही पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता वाले शेल्टर होम का शिलान्यास होगा, जिसकी लागत लगभग 30.28 लाख रुपये है। इसके अलावा आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम "घर बैठे पंजीकरण" योजना शुरू करेगा। सचल पशु बंदी वाहन का लोकार्पण किया जाएगा और एबीसी सेंटर में बंध्याकरण की क्षमता को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।
नगर निगम ने जन्मदिन की पूर्व संध्या को सांस्कृतिक रंग देने के लिए कजरी महोत्सव का भी आयोजन तय किया है। सोमवार शाम 6 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के हाल में होने वाले इस कार्यक्रम में पद्मश्री लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस आयोजन को शहर की नौ संस्थाओं ने मिलकर तैयार किया है, जबकि नगर निगम सहयोगी भूमिका में रहेगा। महापौर ने बताया कि अब हर साल 16 सितंबर को कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर वाराणसी नगर निगम की यह पहल केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि विकास और संस्कृति का संगम साबित होगी। जहां एक ओर शहर की सड़कों, कुओं और सार्वजनिक सुविधाओं को नया रूप मिलेगा, वहीं दूसरी ओर कजरी महोत्सव जैसे आयोजन काशी की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 111 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, कजरी महोत्सव से होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी में 111 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण होगा, जिसमें 383 सड़कें शामिल हैं।
Category: uttar pradesh varanasi government schemes
LATEST NEWS
-
वाराणसी में पर्यावरण साक्षरता मुहिम, सैकड़ों छात्रों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
वाराणसी में नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स की पर्यावरण मुहिम, हजारों छात्र ले रहे प्रकृति संरक्षण का संकल्प।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 01:37 PM
-
मुजफ्फरनगर: प्रेमपुरी में पारिवारिक विवाद ने ली 11 माह के मासूम की जान मां गंभीर
मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी में पारिवारिक विवाद में 11 माह के बच्चे की हत्या कर दी गई, मां को भी जान से मारने का प्रयास किया गया जो गंभीर रूप से घायल है।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: नमो ऐप जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने की भागीदारी, राष्ट्र निर्माण पर जोर
वाराणसी में नमो ऐप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को राष्ट्र निर्माण व सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 01:26 PM
-
पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में उत्साह बड़ादेव मंदिर में हुई विशेष पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी के बड़ादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान कर उत्तम स्वास्थ्य व देश की प्रगति की कामना हुई।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 01:24 PM
-
वाराणसी: बीएचयू में 19 छात्रों का दाखिला रद्द, कक्षाएं लेने के बाद मिला नोटिस
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने एमएससी के 19 छात्रों का दाखिला पात्रता मानदंड पूरे न करने पर रद्द किया, कक्षाओं के बाद मिले नोटिस से विद्यार्थी आक्रोशित।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 01:18 PM