जिले में अपराध की बढ़ती हलचल ने पुलिस प्रशासन की चिंता को फिर बढ़ा दिया है। हालात ऐसे हैं कि महिला समेत आठ इनामी अपराधियों की सक्रियता सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी को जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक अपराधी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है और जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का जोर इस बात पर है कि इन सभी वांछितों को जल्द कानून के सामने पेश किया जाए, जिसके लिए खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। जिले में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है और इन आठ इनामी बदमाशों की फरारी ने मौजूदा हालात को और गंभीर बना दिया है।
पुलिस के अनुसार ये अपराधी कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं और लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए इधर उधर छिपकर अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। इनमें एक महिला अपराधी भी शामिल है, जिसकी तलाश में भी पुलिस कई टीमों को लगा चुकी है। पिछली कई कार्रवाइयों के बावजूद अब तक सफलता हाथ न लगने से पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठ रहे हैं। अधिकारी मानते हैं कि ये अपराधी भेष बदलने और ठिकाना बदलने में माहिर हैं, साथ ही मोबाइल या अन्य तकनीक का बेहद सीमित इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करने में काफी मुश्किल आ रही है। इसके बावजूद संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों तक हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।
इन अपराधियों की सूची में कई कुख्यात नाम शामिल हैं जिन पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनमें रामकेवल सिंह उर्फ कुट्टी सिंह निवासी महुआडाबर गौर, अभय सिंह निवासी महुआडाबर गौर, अंशुमान सिंह निवासी महुआडाबर गौर, मयंक श्रीवास्तव निवासी कोठवा थाना गौर, अमूल सिंह उर्फ राना सिंह निवासी रामापुर पैकोलिया, लालमन यादव निवासी कप्तानगंज शामिल हैं। इनके अलावा दो वांछित अपराधी जिन पर पांच हजार का इनाम है, उनमें दीपमाला पत्नी दुर्गाप्रसाद और नूरूलहसन पुत्र मुनीर हसन शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इन बदमाशों में से अधिकांश हत्या और जानलेवा हमले जैसे गंभीर मामलों में वांछित हैं और इनके फरार रहने से कई मामलों की न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है।
पैकोलिया थाने के पांच, कप्तानगंज के एक और नगर थाने के दो इनामी अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार टीमों को भेज रही है। अधिकारी कहते हैं कि यह चुनौती कठिन जरूर है लेकिन गिरफ्तारी किसी भी हाल में सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी इलाके में इन अपराधियों की गतिविधि की slightest जानकारी मिले, तुरंत कार्रवाई की जाए। प्रशासन मानता है कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी न केवल जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देगी बल्कि हाल के दिनों में बढ़ी नागरिक चिंता को भी कम करेगी। पुलिस अब इस लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित दिख रही है और आने वाले दिनों में अभियान को और तेज करने की तैयारी में है।
पुलिस अधीक्षक का सख्त आदेश, जिले में आठ इनामी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए

जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने महिला सहित आठ इनामी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए हैं।
Category: crime police action law and order
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
