प्रयागराज: औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को क्षत-विक्षत अवस्था में मिले एक शव की गुत्थी ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक 11वीं कक्षा का छात्र पीयूष उर्फ यश (17) था, जो करेली थाना क्षेत्र के सदियापुर इलाके में अपनी मां के साथ रहता था। इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने पीयूष के ही रिश्ते में दादा लगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर मृतक छात्र का कटा हुआ सिर और हाथ-पैर भी बरामद किए गए हैं।
मंगलवार शाम करीब चार बजे लवायन कुरिया गांव में अचानक सनसनी फैल गई, जब एक स्कूटी सवार युवक पॉलिथीन में लिपटा शव फेंककर फरार हो गया। शव की हालत बेहद भयावह थी, धड़ अलग और सिर-पैर गायब। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे और पुराने पुल के रास्ते पर लगे 50 से ज्यादा कैमरों की जांच के बाद सुराग मिला कि आरोपी स्कूटी से आया था। इसी जांच के दौरान पता चला कि वह स्कूटी सदियापुर गुरुद्वारे के पास रहने वाले शरण सिंह की थी, जो प्रॉपर्टी का काम करता है।
पुलिस ने आगे की छानबीन की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। मंगलवार सुबह से ही शरण सिंह के भतीजे का बेटा पीयूष लापता था। पीयूष सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, करेली में कक्षा 11वीं का छात्र था। पिता अजय सिंह के निधन के बाद वह अपनी मां कामिनी के साथ रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी वह 8:30 बजे स्कूल के लिए निकला था। मां को उम्मीद थी कि दोपहर 2:30 बजे तक लौट आएगा, लेकिन उस दिन वह वापस नहीं आया। जब मां स्कूल पहुंची तो पता चला कि बेटा वहां गया ही नहीं था।
इसी बीच पुलिस जांच में बड़ा मोड़ आया। सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शरण सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने ही अपने रिश्तेदार पीयूष की हत्या की थी। आरोपी ने हत्या के बाद छात्र का सिर और हाथ-पैर अलग कर करेड़ा जंगल में फेंक दिया था, जबकि धड़ को स्कूटी पर रखकर औद्योगिक क्षेत्र में छोड़ आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से सिर और हाथ-पैर भी बरामद कर लिए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला कारण बताया है। उसने कहा कि एक तांत्रिक के बहकावे में आकर यह जघन्य वारदात की। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।
डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया, "छात्र पीयूष की हत्या उसी के रिश्तेदार ने की है। आरोपी गिरफ्तार है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि असली वजह साफ हो सके।"
इस हत्याकांड ने न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। एक पढ़ाई में अच्छे और मासूम छात्र की जान जिस तरह से ली गई, उसने परिवार के साथ-साथ समाज को भी स्तब्ध कर दिया है। मां कामिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में भी गहरी नाराजगी और भय का माहौल है।
प्रयागराज: 11वीं के छात्र की नृशंस हत्या, रिश्तेदार निकला मुख्य आरोपी

प्रयागराज में 11वीं कक्षा के छात्र पीयूष की निर्मम हत्या हुई, पुलिस ने उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया और कटे हुए शरीर के अंग बरामद किए।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
आगरा: बांके बिहारी कॉरिडोर दान से सुर्खियों में आए बिल्डर प्रखर गर्ग दंपती जयपुर से गिरफ्तार
आगरा के विवादित बिल्डर प्रखर गर्ग और उनकी पत्नी राखी गर्ग को 1.54 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में जयपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 01:31 PM
-
प्रयागराज: 11वीं के छात्र की नृशंस हत्या, रिश्तेदार निकला मुख्य आरोपी
प्रयागराज में 11वीं कक्षा के छात्र पीयूष की निर्मम हत्या हुई, पुलिस ने उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया और कटे हुए शरीर के अंग बरामद किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 01:27 PM
-
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के शूटर गोरा राय पर रंगदारी, जान से मारने की धमकी का हुआ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर गोरा राय व उसके गुर्गों पर पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 12:21 PM
-
वाराणसी: कल आयेंगे CM योगी, बाढ़ग्रस्त इलाकों का करेंगे निरीक्षण और मॉरीशस के पीएम दौरे की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे पर आएंगे, बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण व मॉरीशस पीएम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Aug 2025, 11:33 AM
-
वाराणसी: पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब पर छापा मारा, 9 गिरफ्तार, 100 लीटर कच्ची शराब बरामद और 2800 लीटर लहन नष्ट किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Aug 2025, 10:47 PM