News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज: बमरौली एयरफोर्स जवान की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम के बाद भी अनसुलझा राज

प्रयागराज: बमरौली एयरफोर्स जवान की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम के बाद भी अनसुलझा राज

प्रयागराज के बमरौली एयरफोर्स स्टेशन में तैनात जवान घानाराम की रहस्यमयी मौत हुई, पोस्टमार्टम में कारण स्पष्ट न होने पर जांच जारी है।

प्रयागराज: बमरौली एयरफोर्स स्टेशन में तैनात एयरफोर्स जवान घानाराम की मौत अब भी रहस्य बनी हुई है। गुरुवार शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद टहलते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी जवान उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से पूरा स्टेशन स्तब्ध रह गया।

37 वर्षीय घानाराम मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घर पर पत्नी और दो छोटे बेटे हैं, जिनके लिए यह खबर किसी गहरे सदमे से कम नहीं रही। शुक्रवार सुबह एयरफोर्स परिसर में सैन्य परंपरा के अनुसार उन्हें अंतिम सम्मान दिया गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सेना की एम्बुलेंस से उनके पैतृक गांव रवाना किया गया।

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को मौत का स्पष्ट कारण नहीं मिल सका। फॉरेंसिक जांच के लिए घानाराम का हार्ट प्रिजर्व कर लिया गया है, जिससे आगे की जांच में मदद मिल सके। एयरफोर्स प्रशासन ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

साथी जवानों के अनुसार, घानाराम कई वर्षों से बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे और अपने अनुशासित व्यवहार के कारण सबके बीच सम्मानित थे। उनकी अचानक हुई मौत से सहकर्मियों में गहरा दुख है। शुक्रवार शाम एयरफोर्स परिसर में भावनात्मक माहौल में सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई दी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS