News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ओवरब्रिज पर सफारी ने चार बाइकों को रौंदा, एक की मौत

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ओवरब्रिज पर सफारी ने चार बाइकों को रौंदा, एक की मौत

प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार सफारी ने चार बाइकों को टक्कर मारी, एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल, कार चालक मौके से फरार हुआ।

प्रयागराज के चौफटका ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे करबला की तरफ से धूमनगंज की ओर जा रही काले रंग की टाटा सफारी अचानक रॉन्ग साइड पर आ गई और महज 16 सेकंड में चार बाइकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ओवरब्रिज के आसपास का इलाका कुछ ही पलों में चीख पुकार से गूंज उठा और हर तरफ क्षतिग्रस्त बाइकें और खून से सने लोग दिखाई देने लगे।

घटना के बाद भी सफारी की रफ्तार कम नहीं हुई और चालक कार को तेज गति से धूमनगंज की ओर लेकर भाग निकला। किसी को संभलने या पीछा करने का मौका तक नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल कॉल्विन अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कार की लोकेशन केवल डेढ़ किलोमीटर दूर सुलेम सराय की सड़क तक ट्रेस हो पाई। इसके बाद वाहन गायब हो गया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह सफारी दिल्ली नंबर की है और पिछले छह महीनों में प्रयागराज में दो बार बेची जा चुकी है। वाहन दिल्ली के चितरंजन पार्क निवासी तनवंत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसने इसे छह महीने पहले प्रयागराज के मुंडेरा निवासी व्यक्ति को बेच दिया था। जब पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंची तो उसने बताया कि तीन महीने पहले उसने यह गाड़ी अहमदपुर असरौली निवासी एक व्यक्ति को बेच दी थी। दिलचस्प बात यह रही कि खरीदार ने पूरी रकम नहीं दी थी और कुछ दिन पहले ही मुंडेरा के व्यक्ति ने गाड़ी वापस ले ली थी।

मुंडेरा निवासी ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन पहले अजमेर चला गया था और उसकी अनुपस्थिति में अहमदपुर निवासी व्यक्ति दूसरी चाबी लेकर गाड़ी ले गया। पुलिस अब उसी व्यक्ति को हादसे का मुख्य आरोपी मान रही है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है लेकिन जांच के कारण अभी नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

इस हादसे में मारे गए युवक की पहचान रोहित कुशवाहा के रूप में हुई है। रोहित रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पर अनारक्षित टिकट बेचने का काम करता था और साथ ही डीजे साउंड व लाइट का व्यवसाय भी चलाता था। उसके पिता रवि प्रकाश कुशवाहा, जो खुद रेलवे से रिटायर हैं, अस्पताल में बेटे के शव को देखकर फूट पड़े। वे बार-बार कहते रहे कि उनका बेटा सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह वेल्डर को लेकर आता है। कुछ घंटे बाद उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

घायलों में संजय अग्रहरि, विद्याभूषण और मंजू देवी शामिल हैं। संजय को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज कॉल्विन अस्पताल में चल रहा है। विद्याभूषण और मंजू देवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल संजय ने बताया कि वह अपनी दो बेटियों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे जब सामने से आ रही काली सफारी ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पुलिस ने सफारी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान कर ली है। वाहन की लोकेशन और दिशा की जानकारी मिलने के बाद टीमें उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हैं। पुलिस अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह हादसा न केवल लापरवाही की भयावह तस्वीर पेश करता है बल्कि शहर में तेज रफ्तार और गैर जिम्मेदार ड्राइविंग के खतरों की भी याद दिलाता है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए चौफटका ओवरब्रिज समेत अन्य व्यस्त मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS