प्रयागराज: शिवकुटी इलाके में एक पति-पत्नी के साथ मारपीट और उनकी बाइक में आग लगाने की घटना ने इलाके में खलबली मचा दी। पीड़िता कामिनी जायसवाल ने आरोप लगाया कि पहले दिन पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जबकि पांच दिन बाद हुई घटना के बाद एफआईआर दर्ज करने के बजाय आरोपी को शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया गया।
कामिनी के अनुसार, 28 अक्टूबर की रात उनके पति का दोस्त राहुल यादव और उसके दो साथी नशे की हालत में उनके घर आए। उन्होंने पति को बाहर बुलाकर मारपीट की और बीच-बचाव करने पर कामिनी और उनके पति दोनों के साथ हाथापाई की। कामिनी ने बताया कि उन्हें इस घटना के बाद खुद को सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है।
इसके बाद, 4 नवंबर की रात करीब दो बजे आरोपी फिर से उनके घर आया और बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि पूरा मोहल्ला खतरे में पड़ गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाई और किसी बड़े हादसे को टाल दिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि यह पूरा मामला 2000 रुपये के विवाद से शुरू हुआ। राहुल यादव और कामिनी के पति के बीच पहले भी 5000 रुपये का लेन-देन हुआ था, जिसमें 2000 रुपये बकाया रह गए थे। आरोपी ने इसी को लेकर पहले मारपीट और फिर बाइक फूंकने की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की ननद आभा जायसवाल ने पुलिस की लापरवाही पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस तहरीर लेने में विलंब करती रही और बाद में आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं के बजाय सिर्फ शांतिभंग में चालान कर दिया। आभा ने यह भी कहा कि चौकी में उनके साथ मारपीट हुई।
शिवकुटी थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी के पति के बीच ऑटो चलाने से जुड़ा लेन-देन विवाद था और दोनों पक्षों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी का चालान किया है और चौकी में मारपीट के आरोप गलत हैं।
प्रयागराज: पति-पत्नी पर हमला और बाइक फूंका जाने का मामला, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

प्रयागराज में पति-पत्नी से मारपीट और बाइक जलाने का मामला सामने आया है पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं।
Category: uttar pradesh prayagraj crime
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 21 साल की कठोर कारावास की सजा
मिर्जापुर की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी सतीश मिश्रा को पॉक्सो एक्ट के तहत 21 साल की कठोर कारावास, 20 हजार का अर्थदंड लगाया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 12:37 PM
-
आगरा: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, 13 नवंबर को शहर आगमन
महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को आगरा लौटेंगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भव्य रोड शो की तैयारी की है।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:26 PM
-
आगरा: अटलपुरम के सुपर एचआइजी भूखंडों में कम रुचि, सिर्फ 34 आवेदन प्राप्त
आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप में सुपर एचआइजी भूखंडों के प्रति कम रुचि दिखी, बड़े आकार व कीमत के कारण 82 में से केवल 34 आवेदन आए।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
पिंडरा: सर्दी में गौशालाओं के रखरखाव को लेकर प्रशासन सख्त, बीडीओ ने किया निरीक्षण
पिंडरा में बीडीओ और डिप्टी सीवीओ ने गौशालाओं का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव व बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
उत्तर प्रदेश के यात्रियों को राहत, योगनगरी-नौचंदी एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच
जनवरी 2026 से योगनगरी और नौचंदी एक्सप्रेस में LHB कोच लगेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:47 AM
