News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला: बेटी का गला रेतकर पिता ने की हत्या, मां देखती रही खामोश

प्रयागराज में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला: बेटी का गला रेतकर पिता ने की हत्या, मां देखती रही खामोश

प्रयागराज के घूरपुर में ऑनर किलिंग का मामला, पिता ने मां के साथ मिलकर बेटी की निर्मम हत्या की।

प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि मां सब कुछ देखती रही। लड़की पर आरोप था कि वह गांव के कुछ लड़कों से बात करती थी, जिसे माता-पिता अपनी इज्जत के खिलाफ मानते थे। इस वजह से उन्होंने मिलकर अपनी बेटी की जान ले ली।

घटना 5 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से पहले मां ने बेटी को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। जब वह बेसुध हो गई तो पिता रमेश अपनी पत्नी के साथ उसे घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में ले गया। वहां पिता ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और मां पास खड़ी होकर यह सब देखती रही। वारदात के बाद दोनों शव को वहीं छोड़कर घर लौट आए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

अगली सुबह दोनों ने गांव में झूठ फैलाया कि बेटी सुबह साढ़े पांच बजे घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। इसके कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने खेत में लड़की का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मां-बाप ने रोने का नाटक किया और बेटी की गुमशुदगी की कहानी दोहराई। शुरुआत में पुलिस ने उनके बयान पर भरोसा किया, लेकिन जांच के दौरान कई बातें संदिग्ध लगने लगीं।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट आने पर पूरा मामला उलट गया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की मौत रात में ही हो गई थी, लगभग 16 घंटे पहले। जबकि घरवाले कह रहे थे कि वह सुबह घर से निकली थी। रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि पेट में अधपचा चावल मिला था, जिससे साफ हुआ कि हत्या खाने के तुरंत बाद हुई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि सुबह की कहानी झूठी थी।

फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम भी जांच में जुटी। डॉग जब घटनास्थल से चला तो सीधे लड़की के घर पहुंचा और वहीं घूमने लगा। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया। जब पिता रमेश से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे बेटी का लड़कों से बात करना मंजूर नहीं था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि बेटे ने पिता को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन रमेश ने उसे धमकाया कि मुंह बंद रखो और अपने काम से काम रखो।

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोग अब तक विश्वास नहीं कर पा रहे कि माता-पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या इतनी बेरहमी से कर दी। पुलिस ने पिता रमेश को गिरफ्तार कर लिया है और मां से भी पूछताछ जारी है। अफसरों ने बताया कि मामले में ठोस सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।यह घटना फिर एक बार समाज में सम्मान के नाम पर होने वाली हत्याओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जहां अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए खड़े होने वाले माता-पिता ही उसकी जान के दुश्मन बन बैठे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS